मुरादाबाद और संभल में दो फैक्ट्रियों पर sib टीम का छापा, दो करोड़ 19 लाख का वसूला जुर्माना
मास्टर युग
मुरादाबाद:: मुरादाबाद जोन राज्य कर विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाई करते हुए मुरादाबाद संभल समेत दो फर्मों के दो ठिकानों पर कार्यवाई करते हुए दो करोड़ 19 लाख व्यापारी द्वारा नगद राज्य कर विभाग में जमा कराए गए तथा sib टीम ने वसूला जुर्माना
आयुक्त जीएसटी उत्तर प्रदेश
के निर्देश अनुसार अपर आयुक्त ग्रेड 1 रमाशंकर द्विवेदी एंव अपर आयुक्त ग्रेड 2 एस आई बी आर ए सेठ ने बताया की सोमवार और मंगलवार को भोजपुर स्थित मुरादाबाद तथा संभल से सूचना प्राप्त हो रही थी एक डिस्ट्रीब्यूटर जो कोल्ड ड्रिंक का बहुत बड़ा व्यापारी है तथा मेंथा करोवारी है उसके द्वारा जीएसटी की चोरी हो रही है विभाग द्वारा उसकी मॉनिटरिंग की गई जब अपर आयुक्त ग्रेड 1 एवं अपर आयुक्त ग्रेड 2 आर ए सेठ द्वारा एसआईबी टीम का गठन हुआ एक टीम एसआईबी JC मोहित गुप्ता द्वारा संचालन किया गया तथा दूसरी टीम JC हरि मिश्रा द्वारा संचालन किया गया जिसकी लीड विकास बहादुर चौधरी द्वारा कोल्ड ड्रिंक डिस्ट्रीब्यूटर फर्म भोजपुर की संज्ञान जांच की गई जांच करने के उपरांत लगभग 4.5 करोड़ का करपंचन का मामला निकाल कर सामने आया जिसमें व्यापारी द्वारा 1करोड 41लाख रुपए राज्य कर विभाग में जमा कराए गए
संभल की एसआईबी JC हरि मिश्रा द्वारा संचालन किया गया जिसकी लीड dc धर्मेंद्र सिंह सचान द्वारा की गई संभल में 10 अगस्त में मेंथा कारोबारी के सुबह एसआईबी की टीम ने छापेमारी की कार्यवाई की। जबकि मेंथा ऑयल फैक्टरी पर छापा मारने के दौरान सचल दल की 10 सदस्यों की टीम ने 14 घंटे फर्म मे संज्ञान जांच चली फार्म में खरीद फरोख्त से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया। लेकिन, दस्तावेजो मै खामियां पाई गई जिसमें व्यापारी द्वारा नगद 78 लाख रुपये अधिकारियों को राज्य कर विभाग में जमा किए गए जुर्माने के वसूल कर संदिग्ध दस्तावेजों को सील कर लिया गया। आगे की कार्रवाई संकलन है
कार्रवाई के दौरान एसआईबी JC, मोहित गुप्ता रेंज- बी ,
JC हरि मिश्रा एसआईबी, रेंज- ए , DC रेंज-बी विकास बहादुर चौधरी, ,DC रेंज-ए धर्मेंद्र सिंह सचान , सहायक आयुक्त रदंजय यादव cto मोहम्मद नफीस आदि अधिकारी मौजूद रहे।