• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

डीएम एवं एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने पीतल भट्ठियों को चालू करने के लिए नियमनुसार दिये निर्देश

ByAdmin Masteryug

Sep 10, 2024

डीएम एवं एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने पीतल भट्ठियों को दोबारा से चालू करने के लिए नियमनुसार दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की संसद कुंवरानी रुचि वीरा मुरादाबाद के डीएम और एसएसपी से मुलाकात की और पीतल भट्ठियों के मजदूरो की भट्ठियो को चालू करने के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल से मिलकर सुचारू रूप से भाटियों को चालू करने का रिक्वेस्ट की
मुरादाबाद कप्तान साहब ने भी कहा कि पीतल भट्ठियों को नियमनुसार चालू कर सकते हो लेकिन एसएसपी मुरादाबाद ने कहा कि कोई भी ई कचरा जलते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी से कड़ी सख्त कार्रवाई होगी मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा ने भी कप्तान साहब की बात का स्वागत किया

सांसद रुचि वीरा एसएसपी ऑफिस से जब बाहर निकली तो चेहरे पर खुशी थी और लोगों ने भी सांसद मैडम का स्वागत किया और पीतल भट्टी वालों ने मैडम को दु्वाए और आशीर्वाद दिया कहा कि सांसद मैडम नहीं होती तो शायद हमारे हो घर के चूल्हे नहीं जलती और हमारे बच्चे भूखे मर जाते यह सब सांसद रुचि वीरा ने ही करके दिखाया की इसलिए कहते हैं कि एक पढ़े लिखे नेता को ही अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए जिससे कि भविष्य में कोई भी परेशानी आए तो पढ़ा लिखा नेता प्रतिनिधि हमारी अच्छी बात रख सके‌ और किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं चुनना चाहिए जो की किसी लायक ना हो घर पर ही पड़ा रहे रुचि वीरा मैडम से बात करने पर बताया की जब पीतल मजदूर मेरे पास आए उनके आंसू बह रहे थे और वह बेब्स हो गए थे इसलिए मैंने एक प्रतिनिधि के तौर पर मुरादाबाद डीएम एवं एसएसपीे मुरादाबाद से मिलकर मजदूरो की समस्या का समाधान निकाला मजदूरो नै एसएसपी सतपाल अंतिल को दुआएं दी और लंबी उम्र की कामना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed