डीएम एवं एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने पीतल भट्ठियों को दोबारा से चालू करने के लिए नियमनुसार दिये निर्देश
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की संसद कुंवरानी रुचि वीरा मुरादाबाद के डीएम और एसएसपी से मुलाकात की और पीतल भट्ठियों के मजदूरो की भट्ठियो को चालू करने के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल से मिलकर सुचारू रूप से भाटियों को चालू करने का रिक्वेस्ट की
मुरादाबाद कप्तान साहब ने भी कहा कि पीतल भट्ठियों को नियमनुसार चालू कर सकते हो लेकिन एसएसपी मुरादाबाद ने कहा कि कोई भी ई कचरा जलते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी से कड़ी सख्त कार्रवाई होगी मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा ने भी कप्तान साहब की बात का स्वागत किया
सांसद रुचि वीरा एसएसपी ऑफिस से जब बाहर निकली तो चेहरे पर खुशी थी और लोगों ने भी सांसद मैडम का स्वागत किया और पीतल भट्टी वालों ने मैडम को दु्वाए और आशीर्वाद दिया कहा कि सांसद मैडम नहीं होती तो शायद हमारे हो घर के चूल्हे नहीं जलती और हमारे बच्चे भूखे मर जाते यह सब सांसद रुचि वीरा ने ही करके दिखाया की इसलिए कहते हैं कि एक पढ़े लिखे नेता को ही अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए जिससे कि भविष्य में कोई भी परेशानी आए तो पढ़ा लिखा नेता प्रतिनिधि हमारी अच्छी बात रख सके और किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं चुनना चाहिए जो की किसी लायक ना हो घर पर ही पड़ा रहे रुचि वीरा मैडम से बात करने पर बताया की जब पीतल मजदूर मेरे पास आए उनके आंसू बह रहे थे और वह बेब्स हो गए थे इसलिए मैंने एक प्रतिनिधि के तौर पर मुरादाबाद डीएम एवं एसएसपीे मुरादाबाद से मिलकर मजदूरो की समस्या का समाधान निकाला मजदूरो नै एसएसपी सतपाल अंतिल को दुआएं दी और लंबी उम्र की कामना की