मास्टर युग समाचार
हरथला सोनकपुर से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस हजारों की तादाद में अकीदत मंद हुए शामिल
16 अगस्त 2024 सोमवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर महानगर के हरथला सोनकपुर गुलाब मस्जिद से अंजुमन इस्लाहुल कौम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर झंडा निकाला गया हजारो की तादात मे अकीदत मंद सामिल हुये
अकीदत मंद दूर दराज के गांव से झंडे को देखने आते हैं इस मौके पर मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा भी झंडे में शामिल हुई यह झंडा सोनकपुर से सुबह के 9:00 बजे से लेकर जीआईसी कॉलेज पर 4:00 बजे पहुंचा इसमें शामिल रहे
मुरादाबाद सांसद कुवंरानी रुचि वीरा अंजुमन इस्लाहुल कौम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद नावेद रईस आलम इंतजार हुसैन नूर हसन मोहम्मद नबील बाबू खान मोहम्मद उमर अजीम और रईस अहमद मुजम्मिल हुसैन मों उरूजअयूब मौं एहतेशाम अयूब मोहम्मद जुबेर मोहम्मद फैजी मौं इमरान कामिल
मोहम्मद रिजवान कामिल मोहम्मद तालिब नाहिद हुसैन आदि अकीदत मंद मौजूद रहे