• Fri. Apr 18th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद राज्य कर विभाग सचल दल अधिकारी रातो जागकर करापवंचन गाड़ियों पर कर रहे हैं कारवाई

ByAdmin Masteryug

Sep 18, 2024

उत्तर प्रदेश आयुक्त जीएसटी
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव जीएसटी द्वारा
यूपी के हर जिले के जीएसटी सचल दल के अधिकारियों को
कडे निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी ढील बढ़ती ना जाए और जो करपंचन गाड़ियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए इसके अनुसार अपर आयुक्त ग्रेड 1 रमाशंकर द्विवेदी ने मुरादाबाद सचल दल को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी गाड़ी बिना चेकिंग के निकलने नहीं चाहिए इस के उपरांत आज 18 सितंबर में सचल दल इकाई 4 ने कपड़ों के थान से भरा ट्रक अपने कब्जे में लिया और सघन जांच की ट्रक मैं जो माल है उस व्यापारी के ऊपर नियमनुसार कार्रवाई की जा रही है तथा सचल दल इकाई 2 ने रात में टोल प्लाजा पर खड़े होकर गाड़ियों की सघन जांच की एक गाड़ी मैं ढोलक भरी हुई थी उस गाड़ी को कब्जे में लेकर सघन जांच की गई जिसके उपरांत नियमनुसार कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *