
उत्तर प्रदेश आयुक्त जीएसटी
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव जीएसटी द्वारा
यूपी के हर जिले के जीएसटी सचल दल के अधिकारियों को
कडे निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी ढील बढ़ती ना जाए और जो करपंचन गाड़ियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए इसके अनुसार अपर आयुक्त ग्रेड 1 रमाशंकर द्विवेदी ने मुरादाबाद सचल दल को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी गाड़ी बिना चेकिंग के निकलने नहीं चाहिए इस के उपरांत आज 18 सितंबर में सचल दल इकाई 4 ने कपड़ों के थान से भरा ट्रक अपने कब्जे में लिया और सघन जांच की ट्रक मैं जो माल है उस व्यापारी के ऊपर नियमनुसार कार्रवाई की जा रही है तथा सचल दल इकाई 2 ने रात में टोल प्लाजा पर खड़े होकर गाड़ियों की सघन जांच की एक गाड़ी मैं ढोलक भरी हुई थी उस गाड़ी को कब्जे में लेकर सघन जांच की गई जिसके उपरांत नियमनुसार कार्रवाई की जा रही है