• Thu. Jan 9th, 2025 1:15:54 AM

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद स्क्रैप जीएसटी चोरों पर राज्य कर विभाग ताबड़तोड़ कर रहा है कार्रवाई सैकड़ो गाड़ियां पकड़ लाखों का वसूला जुर्माना

ByAdmin Masteryug

Sep 28, 2024

मास्टर युग

आयुक्त जीएसटी उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद जोन अपर आयुक्त ग्रेड 1 रमाशंकर द्विवेदी एंव अपर आयुक्त ग्रेड 2 आर ए सेठ द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए राज्य कर विभाग की टीम सचल दल ने मुखबर द्वारा शहर के चारों तरफ सचल दल की टीम तैनात है चोरी कर जीएसटी की चोरी करने वालों के खिलाफ सचल दल के अधिकारियों ने ताबड़तोड़ सैकड़ो स्क्रैप की गाड़ियां से लाखों रुपए का जुर्माना बसूला है तथा स्क्रैप की गाड़ियां रिलीव होती गई लेकिन आपको बता दें लगभग 13 दिन हो चले हैं जिसमें एक गाड़ी स्क्रैप लगभग 20 टन है उसे अभी तक कोई छुड़ाने नहीं आया ना उनके पास कोई बिल था और ना ही किसी तरह की कोई डिटेल ड्राइवर से पूछने के बाद में पता चला कि इस ट्रक में स्क्रैप लदा हुआ है कागज पूरे नहीं है इसलिए इस पर अधिकारी द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है अब देखना है कि स्क्रैप जीएसटी चोरों पर इसका कितना असर पड़ता है

अगली खबर देखना के लिए हमारा नंबर सेव कर ले ताकि आप पर हमारा लिंक आसानी से पहुंच सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *