मुरादाबाद 28 सितम्बर, 2024
जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान की द्वितीय जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक एवं जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
मास्टर युग ✍️
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु जनपद एवं ब्लाक स्तरीय विभिन्न विभागों को जिलाधिकारी द्वारा आपसी समन्वय के साथ कार्यो एवं उत्तरदायित्वों का अच्छे से निर्धारण कर अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। विशेष संचारी रोग अभियान द्वितीय चरण दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 एवं दस्तक अभियान तृतीय चरण दिनांक 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक प्रस्तावित है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों को माइक्रो प्लान पर अच्छे से कार्य करने के निर्देश दिये गये। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के अंतर्गत वैक्सीन अवाइडेंस बिहेवियर चिन्हीकरण में बिलारी की स्थिति खराब होने पर जिलाधिकारी ने स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिले में डिप्थीरिया के केस मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए सभी एमओआईसी को डिप्थीरिया आउटब्रेक पर विशेष ध्यान देते हुए यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को सीएचसी सेन्टरों पर दवाईओं की उपलब्धता संबंधी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता संबंधी जानकारियों का आमजन मानस के लिए डिस्प्ले बोर्ड पर अंकित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों से केन्द्रो पर पैथोलाॅजी संबंधी जानकारी ली गई तथा उन्होंने कहा कि पैथोलाजी संबंधी रिपोर्ट को आमजन मानस को कम्प्यूटराज्ड रुप में उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई की व्यवस्था, ओपीडी के बाहर अच्छे से बैठने के व्यवस्था, बिजली व्यवस्था इत्यादि अन्य समुचित व्यवस्थाओं को दुरस्त रखें। बैठक में स्वास्थ्य केन्द्रों पर मानव संसाधन उपलब्धता संबंधी, एम्बूलेंसों में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता, डाक्टरों की ओपीडी संबंधी समीक्षा, जननी सुरक्षा कार्यक्रम संबंधी, पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान संबंधी, ई-कवच पर आभा आईडी संबंधी, आशा भुगतान संबंधी सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुलदीप सिंह, उपमुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी डा0 संजीव बेलवाल, जिला मलेरिया अधिकारी पी0एन0 यादव, बीएसए, ए0सी0एम0ओ, अपर नगर आयुक्त, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, समस्त एमओआईसी सहित डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि रोहित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।