मास्टर युग
प्रमुख सचिव जीएसटी उत्तर प्रदेश
अपर आयुक्त ग्रेड 1 रमाशंकर द्विवेदी एंव अपर आयुक्त ग्रेड 2 आर ए सेठ द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए राज्य कर विभाग की टीम सचल दल ने मुखबर द्वारा सूचना प्राप्त हो रही थी की एक गाड़ी हर 73Hr 9990 मैं बिना बिल के गाड़ी आ रही है चारों तरफ सचल दल की टीम तैनात की गयी चोरी कर जीएसटी की चोरी करने वालों के खिलाफ सचल दल के अधिकारियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं जिसमें शेरवा बाईपास मैं ट्रक HR73 🚒 9990 नंबर जिसमें पूरे ट्रक में खेत जोतने की हेरो भरी हुई थी
जो उसे ट्रक के ड्राइवर से पेपर चेक कराने को कहा गया जब गाड़ी मैं जो सामान था उसका बिल चेक करने पर पता चला कि उस पर बिल पर साइन नहीं है अधिकारी द्वारा धारा 129 में कार्रवाई की गई हमारी टीम ने जब पड़ताल की ट्रक में जो माल जिसका था उससे बातचीत की उन्होंने बताया की लगभग मेरा माल 11 लाख रुपए का था सचल दल यूनिट 6 के अधिकारियों ने 2लाख 62 हजार रुपये लगभग चालान काटा है जो अब टैक्स का दुगना होता है ट्रक के मालिक ने हमें बताया कि हमारा पहले ही जीएसटी का बिल कटा हुआ था 12% के हिसाब से लेकिन अब हमसे 12 परसेंट का दुगना यानी 24 परसेंट और जमा कराया गया है जिसका 262000 रुपए लगभग बैठता है मुरादाबाद की एक से लेकर 6 यूनिट तक सचल दल के अधिकारी रात दिन सरकार के आदेशों का पालन करते हुए काम कर रहे हैं जिसमें अपर आयुक्त ग्रेड- 2 आर ए सेठ के द्वारा प्रशंसा की गई है
अगली खबर देखना के लिए हमारा नंबर सेव कर ले ताकि आप पर हमारा लिंक आसानी से पहुंच सके