• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

उत्तर प्रदेश:: मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम ने खनन कार्यालय से 20 हजार की घूस लेते संविदा कर्मी बाबू को किया गिरफ्तार

ByAdmin Masteryug

Oct 3, 2024

उत्तर प्रदेश:: मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम ने खनन कार्यालय से 20 हजार की घूस लेते संविदा कर्मी बाबू को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गुरुवार को एंटी करेप्शन टीम ने खनन अधिकारी कार्यालय से एक संविदा कर्मी बाबू को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। मिट्टी डालने की अनुमति देने के नाम पर खनन अधिकारी राहुल सिंह द्वारा शिकायत कर्ता से 3 तीन लाख रुपये की डिमांड की गई। मोहम्मद रफी ने इस पूरे मामले की शिकायत एन्टी करप्शन विभाग में की गयी। शिकायत कर्ता की शिकायत पर एन्टी करप्शन द्वारा कार्यवाई की गयी। मुंडापांडे के बुजपुर आशा निवासी मोहम्मद रफी ने बताया है कि उन्होंने पर्यावरण निदेशालय लखनऊ से मिट्टी डलवाने के ठेके की अनुमति ली थी। निदेशालय ने स्थानीय स्तर पर लेटर जारी करने का आदेश जारी किया था। लखनऊ से परमिशन मिलने के बाद शिकायतकर्ता ने खनन अधिकारी राहुल सिंह से देने को कहा। 5 जुलाई को राहुल सिंह ने रफी को संविदा कर्मचारी शाहरुख से मिलने को कहा। शाहरुख लेटर जारी करने के लिए तीन लाख की घूस मांगने लगा। शाहरुख ने जुलाई से अब तक कई बार फोन करके पैसे मांगे थे। परेशान होकर रफी ने 5 सितंबर को एंटी करप्शन से शिकायत की। तभी से एन्टी करप्शन विभाग ने जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर एक टीम का गठन किया गया । एन्टी करप्शन टीम ने संविदा कर्मी बाबू शाहरुख को टैप करना शुरू कर दिया। गुरुवार को एंटी करप्शन ने 20 हजार की घूस लेते उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एन्टी करप्शन की टीम आरोपी शाहरुख को सिविल लाइंस थाने ले आयी, एन्टी करप्शन की टीम ने शाहरुख और खनन अधिकारी राहुल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है,एन्टी करप्शन की टीम आरोपी शाहरुख को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट बरेली में पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed