उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग मुरादाबाद जोन अपर आयुक्त ग्रेड 1 रमाशंकर द्विवेदी जब से आए हैं उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए जीएसटी चोरों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए हैं और सचल दल के अधिकारी भी अपनी ड्यूटी में कोई कोतही नहीं वरत रहे सचल दल यूनिट 1 से लेकर 6 यूनिट ताबड़तोड़ रोज जीएसटी चोरों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है जो 1 अक्टूबर से लेकर 3 अक्टूबर तक स्क्रैप के जीएसटी चोरों के विरोध 6 स्क्रैप गाड़ियों से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला एक गाडी को सचल दल द्वारा चेक किया गया तो पानी की बोतलों से भरा ट्रक पड़ा सचल दल हर एक वो गाड़ी को चेक कर रहे हैं
चेकिंग के दौरान दवाइयां की भी जीएसटी की चोरी का मामला निकलकर आ रहा है राज्य कर के अधिकारी रातों में चेकिंग करते हुए अधिकारियों ने इस सप्ताह में लगभग पांच गाड़ियां दवाइयां की गड़ियां पकडी जिसमें जीएसटी की चोरी की जा रही थी उनसे लाखो का भारी जुर्माना वसूला गया जैसे-जैसे दीपावली करीब आती जा रही है जीएसटी चोरों का भी रोड पर आगमन हो रहा है किसी गाड़ी में तो इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का भी जीएसटी चोरी का मामला निकलकर आया है जिसमें अधिकारियों ने गाड़ी को खाली करवा कर चेक कराया गया और नियमनुसार जुर्माना डाला जा रहा है
उधर एक गाड़ी का और मामला सामने नजर आया जो गाड़ी को अधिकारी द्वारा खाली करवा कर चेक किया गया तो उसमें भारी मात्रा में पीतल के भारी-भारी सिल्लिया निकली और पीतल के भारी आइटम निकले जो जीएसटी की चोरी की जा रही थी उस व्यापारी पर नियमनुसार जुर्माना डाला गया
प्रतिबंधित
के दौरान दवाइयां की भी जीएसटी की चोरी का मामला निकलकर आ रहा है राज्य कर के अधिकारी रातों में चेकिंग करते हुए अधिकारियों ने इस सप्ताह में लगभग पांच गाड़ियां दवाइयां की गड़ियां पकडी जिसमें जीएसटी की चोरी की जा रही थी उनसे लाखो का भारी जुर्माना वसूला गया जैसे-जैसे दीपावली करीब आती जा रही है जीएसटी चोरों का भी रोड पर आगमन हो रहा है किसी गाड़ी में तो इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स
तथा फर्नीचर भारी गाड़ी चेक कि जाएगी और जीएसटी चोरी जितनी भी पाई गई तो उसके दुगना जुर्माना डाला जाएगा सैकडो गाडियो कि जीएसटी चोरी का मामला निकलकर आया है जिसमें अधिकारियों ने कई गाड़ीओ को खाली करवा कर चेक कराया गया और नियमनुसार जुर्माना डाला गया
सचल दल द्वारा एक गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें पुरानी बैटरी पाई गई जिसमें नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
बैटरी प्लेट की एक गाड़ी पकड़ी गई जिसमें अधिकारी द्वारा नियमनुसार कार्रवाई की जा रही है जीएसटी चोरों के विरोध जो अभियान चल रहा है उसमें जीएसटी चोरों पर भारी जुर्माना भी डाला जा रहा है
अपर आयुक्त ग्रेड 1 रमाशंकर द्विवेदी द्वारा अपील की गई जो भी करदाता है वह अपना नियमनुसार टैक्स समय से भरता रहे और कोई भी जीएसटी चोरी करते हुए पकड़ा गया तो उस फर्म पर नियमनुसार भारी कार्रवाई की जाएगी