उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जोन
रामपुर तहसील टांडा स्वर स्थित 4 स्टोन क्रशरों पर एसआईबी का छापा 20 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
जिला रामपुर तहसील टांडा स्वर स्थित स्टोन क्रेशर फार्मो के विरोध टैक्स चोरी का छेड़ा अभियान जांच के दौरान पकड़ी गई 20 करोड़ की टैक्स चोरी आपको बता दें आयुक्त मुरादाबाद मंडल ने पूरे मंडल में अभियान छेड़ रखा है कि टैक्स चोरी ना हो मंडल के जिलों में जो स्टोन क्रेशर चल रहे हैं उनके संज्ञान जांच की जाए और इसी के उपरांत मुरादाबाद जोन के अपर आयुक्त ग्रेड -1 रमाशंकर द्विवेदी एवं अपर आयुक्त ग्रेड -2 के नेतृत्व में 4 एसआईबी टीमों का गठन किया गया और
स्वर के स्टोन क्रशरों पर सुबह के 7:00 से लेकर रात्रि तक जांच की गई 2 महीने से उन
क्रेशरो की शिकायतें आ रही थी की वह जीएसटी कर की चोरी कर रहे हैं उसके उपरांत अपर आयुक्त ग्रेड 2 ने उन चारों क्रेशरों की फील्डिंग लगाई उस दौरान पाया गया कि चारों क्रेशर भारी मात्रा में टैक्स की चोरी कर रहे हैं इसलिए टांडा स्वर स्थित चार स्टोन क्रेशर फॉर्म के विरुद्ध जांच कराई गई उक्त के आधार पर आज दिनांक 4.10.2024 को मुरादाबाद जोन के 25 अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से चार टीमों के रूप में कार्य करते हुए भारी पुलिस वर्ग के एक साथ घोषित व्यापारी स्थानों पर छापा मारा गया
उक्त फार्मो द्वारा कच्चे माल के रूप में बॉर्डर पत्थर की खरीद की जाती है तथा उक्त कच्चे माल को क्रश करके 10MM 20MM 40MM कोर सेंड बजरी एवं डस्ट का निर्माण करते हुए सप्लाई का कार्य किया जाता है जांच के समय उपलब्ध अभिलेखों की जांच पर पाया गया है कि व्यापारी द्वारा विभाग में वास्तविक बिक्री न दिखाते हुए टैक्स चोरी के उद्देश्य से की गई बिक्री के सापेक्ष बहुत कम बिक्री घोषित की गई जिसमें भारी मात्रा में जीएसटी एवं खनन के रूप में राजस्व की चोरी प्रदर्शित हो रही है जांच के समय संदिग्ध अवाक जवाक रजिस्टर लैपटॉप अन्य अभिलेख जप्त किए गए जांच के समय लगभग 20 करोड़ के स्टॉक की बिक्री लेखा पुस्तकों के बाहर पाई गई जांच के समय उक्त फॉर्म द्वारा लगभग 52 लाख जमा किए गए और विभागीय जांच की कार्यवाही के परिणाम स्वरुप भारी मात्रा में कर चोरी की प्रकाश में आने की संभावना है
उक्त जांच की लीड JC मोहित गुप्ता संभाग -बी मुरादाबाद के नेतृत्व में की गई जांच के दौरान DC विकास बहादुर चौधरी रेंज बी तथा DC धर्मेंद्र सिंह सचान रेंज- ए
मुरादाबाद DC पुष्पेष कुमार सिंह रेंज बिजनौर रन रणंजय यादव अखिलेश कुमार राज्य कर मुरादाबाद चरन सिंह अजुमतुल्लाह सहायक अधिकारी टैक्स ऑडिट मुरादाबाद भारत भूषण बबुलेश तिवारी अरविंद कुमार राजकुमार सचल दल मौं. नफीस राज्य कर अधिकारी तथा मुरादाबाद जोन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
अपर आयुक्त ग्रेड 1 रमाशंकर द्विवेदी द्वारा अपील करते हुए कहा गया कि कोई भी टैक्स की चोरी ना करें जो भी फर्म द्वारा ट्रैक की चोरी करते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी भविष्य में भी स्टोन क्रशरों पर जीएसटी की चोरी करता हुआ पाये गये तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी