• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद की पुलिस ने 4दिन पहले हुई लूट का किया खुलासा 3 लाख 92 हजार की लूट में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ByAdmin Masteryug

Oct 6, 2024

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद की पुलिस ने 4दिन पहले हुई लूट का किया खुलासा 3 लाख 92 हजार की लूट में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मास्टर युग

उत्तर प्रदेश पुलिस: मुरादाबाद महानगर की नगर कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब कंपनी के कर्मचारी से 3 लाख 92हज़ार की लूट का किया खुलासा एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एक शराब दुकान के सेल्समैन ने अपने मुसेरे भाई और उनके दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट कराई थी एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने और सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर लूट खुलासा किया एसपी सिटी ने बताया कि मुंडेपांडे थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी संजीव रावत शराब के ठेके पर कर्मचारी है सोमवार को वह शराब की दुकान से कलेक्शन करने के बाद रुपए से भरा बैग प्रिंस रोड स्थित शराब कंपनी के ऑफिस मैं रुपए देने जा रहा था जब मालवीय नगर गेट के पास पहुंचा था तभी अचानक घाट लगाकर दो नकाबपोश बदमाश ने पीछे से आकर रुपए से भरा बैग लूट लिया

घटना के बाद से पुलिस की 4 टीम जांच करने में जुटी हुई थी शनिवार को इस मामले में बुध बाजार चौकी प्रभारी राजवेंद्र कौर एवं एसओजी प्रभारी अमित कुमार की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान सिविल लाइन के हरथला सब्जी मंडी निवासी तुषार उर्फ नोनू अमित कश्यप अर्जुन सैनी और कटघर के डबल फाटक संभल चौराहे के निवासी अभिषेक भटनागर को गिरफ्तार किया गया
चारों के पास से 3 लाख 2 हजार की नकदी एवं एक नईबाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी अभिषेक भटनागर संभल चौराहे की बियर दुकान का सेल्समेन है और तुषार उसका भाई है अभिषेक ने ही तुषार को बताया था कि संजीव रावत कलेक्शन करके मोती रकम लेकर प्रिंस रोड पर पहुंचता है इसके बाद अभिषेक और तुषार ने अर्जुन और अमित के साथ मिलकर योजना बनाई 2 दिन रैकिंग की गई उसके बाद आरोपियों ने सोमवार को यह वारदात को अंजाम दिया था चारों को कोर्ट में पेश कर जैल भेज दिया गया है

मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत

मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस टीम को ₹25000 इनाम दिया इस लूट का खुलासा करने वाली कोतवाली पुलिस के साथ जिले की एसओजी टीम के पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की तथा चड्ढा ग्रुप के डायरेक्टर गुरजीत सिंह चड्ढा ने भी कोतवाली पुलिस एवं एसओजी पुलिस टीम की भी प्रशंसा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed