ज़ोनल टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुफरान माजिद द्वारा उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नीरज सिंह का मुरादाबाद में किया गया जोरदार स्वागत
आज दिनांक 7 अक्टूबर 2024
संकाय कक्ष राज्य कर विभाग रामगंगा विहार मुरादाबाद में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नीरज सिंह का आगमन हुआ जिनका संकाय के सदस्यों की ओर से अध्यक्ष गुफ़रान माजिद व महासचिव शाहवेज मालिक एवं उपाध्यक्ष राजीव विश्नोई द्वारा स्वागत किया गया।
नीरज सिंह द्वारा संकाय कक्ष में उपस्थित संकाय के साथियों को जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी दी तथा विधिक रूप से उच्च न्यायालय स्तर तक उनकी पैरवी किस प्रकार होनी चाहिए जिससे कि व्यापारियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके तथा नीरज सिंह द्वारा सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि वह संकाय के सदस्यों को किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी और सलाह के लिए सदैव तत्पर रहेंगे इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सैयद आरिफ अली,संजीव बिहारी भटनागर,दीपक कुमार गुप्ता, क्षितिज शर्मा,गौरव गुप्ता, राजू रस्तोगी,विनीत वर्मा,विपिन कुमार,नौशाद अहमद,आसिफ़ अली आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।