• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद जोन:: कैल्सा रोड पाकबड़ा स्थित KGN agriculture टाइल्स दुकान एवं गोदामो पर एसआईबी का छापा एक करोड़ से अधिक टैक्स की चोरी पकड़ी

ByAdmin Masteryug

Oct 9, 2024

मास्टर युग समाचार

जिला मुरादाबाद पाकबड़ा कैल्सा रोड स्थित केजीएन एग्रीकल्चर टाइल्स की दुकान एवं गोदाम पर आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 सुबह के 11:30 एसआईबी राज्य कर विभाग की टीम ने मारा छापा

उत्तर प्रदेश आयुक्त जीएसटी
प्रमुख सचिव एम देवराज ( आईएएस) द्वारा पूरे प्रदेश में करापवंचको के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश निर्देशों के पालन में अपर आयुक्त ग्रेड 1 रमाशंकर द्विवेदी द्वारा एवं अपर आयुक्त ग्रेड 2 आर ए सेठ को सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि एक फर्म जो पाकबड़ा केलसा रोड स्थित द्वारा जीएसटी की करापवंचक की जा रही है उसे फर्म की दो महीने विभाग द्वारा मॉनिटर करायी गयी उसमें पाया गया कि व्यापारी द्वारा जीएसटी की चोरी हो रही है इस पर अधिकारी द्वारा संज्ञान लिया गया और छापा मारने की योजना बनाई उसी के उपरांत

आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को 10. अधिकारियों की दो टीमों का गठन किया गया जिसका नेतृत्वJC हरि मिश्रा द्वारा किया गया तथा टीम की लीड डीसी धर्मेंद्र सिंह सचान द्वारा कि गयी सारे ठिकानों की सघन जांच की गई जिसमें एक करोड़ से अधिक जीएसटी चोरी का मामला निकल कर सामने आया जिसमें फर्म के व्यापारी द्वारा लगभग 74 लाख 80 हजार रुपए जमा किए गए आपको बता दें की थाना पाकबड़ा कैल्सा रोड स्थित केजीएन एग्रीकल्चर टाइल्स की दुकान पर एसआईबी की टीम ने सुबह के 11:30 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक जांच की गई
आयुक्त मुरादाबाद मंडल ने पूरे मंडल में अभियान छेड़ रखा है कि टैक्स चोरी ना हो मंडल के जिलों में करापवंचको करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उनसे टैक्स की वसुली की जाए
पाकबड़ा कैल्सा रोड टाइल्स फर्म की जांच के समय उपलब्ध अभिलेखों की जांच पर पाया गया है कि व्यापारी द्वारा विभाग में वास्तविक बिक्री न दिखाते हुए टैक्स चोरी के उद्देश्य से की गई बिक्री के सापेक्ष बहुत कम बिक्री और विभागीय जांच की कार्यवाही के परिणाम स्वरुप भारी मात्रा में कर चोरी की प्रकाश में आने की संभावना है उक्त जांच की लीड JC हरि मिश्रा संभाग -ए मुरादाबाद के नेतृत्व में की गई जांच के दौरान तथा DC धर्मेंद्र सिंह सचान रेंज- ए. ac उपैद्र ac अखिलेश कुमार ac दिपक सिंह acभारत भूषण मौं नफिस रामचदृ भूपेंद्र आदि

अधिकारी उपस्थित रहे

अपर आयुक्त ग्रेड 1 रमाशंकर द्विवेदी द्वारा अपील करते हुए कहा गया कि कोई भी टैक्स की चोरी ना करें जो भी फर्म द्वारा चोरी करते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और टैक्स वसूला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed