वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के अधिवेशन समूह का हुआ उद्घाटन मंत्री सुरेश खन्ना ने रामनाथ त्रिपाठी डिप्टी कमिश्नर राज्य कर सेक्टर 6 मुरादाबाद के लिखित पुस्तक काव्य कलश का किया विमोचन
वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के अधिवेशन समारोह का उद्घाटन माननीय मंत्री सुरेश खन्ना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 15-10-2024 को किया गया जिसमे राम नाथ त्रिपाठी डिप्टी कमिश्नर राज्य कर सेक्टर 6 मुरादाबाद द्वारा लिखित पुस्तक ” काव्य कलश ” का विमोचन डॉक्टर नितिन बंसल कमिश्नर राज्य कर उत्तर प्रदेश द्वारा वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के अधिवेशन इन्दिरा गान्धी प्रतिष्ठान लखनऊ मे किया गया
“काव्य कलश ” मे कुल पचपन कविताए संकलित है।इसमे दो भाग है, प्रथम भाग मे “नौ” तथा दूसरे भाग मे “छियालिस” काव्य संकलित है। प्रथम भाग भारत के स्वतंत्रता संग्राम के कुछ बलिदानियो को समर्पित है, जिन्होने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, परन्तु उन्हे वह स्थान नही मिला जिसके वह पात्र थे। दूसरे भाग मे सामाजिक, राजनीतिक जीवन से जुड़ी हुई रचनाये है। ‘समस्या का हल होगा’ शीर्षक कविता मे “सतत प्रयत्न कभी नही निष्फल होगा/ आज नही तो कल होगा।” जैसे भाव मन मे सकारात्मकता का संचार करते है। “मेरा चाॅद” शीर्षक रचना बालसुलभ मन मे अवस्थित चांद तथा नील आर्मस्ट्रांग के खोजी चांद मे द्वन्द है जो ह्दय को झकझोर देती है। “यरुशलम बोल रहा है” काव्य संकलन मे धर्म के नाम पर होने वाले संघर्ष तथा मानव विनाश को दर्शित कराया है। “बदलता सफर” मे जीवन के हकीकत को उद्घाटित करने का प्रयास है- ” अजब जिन्दगी का/ गजब है सफर/वक्त की शाख पर फिसलता हुआ सफर/ न रुकता न थकता /बस निकलता हुआ सफर। कवि ने बहुत ही सधे अंदाज मे जीवन के हर पहलुओ को छुआ है।
“न जाने कहा खो गया” शीर्षक रचना मे गांव की पुरानी स्मृतियो को दर्शाया गया है जो लेखक के गांव से लगाव को दर्शाता है।”भारत नं एक पर” शीर्षक मे तेजी से बढती जनसंख्या पर जबरदस्त ब्यंग्य है। इस रचना मे विविधता है , सभी अलग -अलग भाव को समेकित किए है। “स्वार्थ छोडो देश जोडो” तथा “प्रश्न लोकतंत्र से” शीर्षक रचना मे सधे अंदाज मे बढते आपसी मतभेद तथा नैतिक मूल्यो के गिरावट पर चिन्ता व्यक्त की गयी है। “कैसा धर्म ” मे उद्घाटित भाव हृदय को विदीर्ण कर देता है जब कवि लिखता है ” नफरत की ज्वाला भड़की/ कत्लेआम हो गया/मरने वाला इंसान था/पर, हिन्दू मुसलमान हो गया।” इस प्रकार की अनेक रचनाये “काव्य कलश” मे संकलित है जो आपसी सौहार्द को बढाने वाली तथा मानव के हताश निराश मन मे चेतना का संचार करने वाली है।
अधिवेशन समारोह मे रश्मि श्रीवास्तव जॉइन्ट कमिश्नर राज्य कर कारपोरेट मुरादाबाद, मोहित गुप्ता जॉइन्ट कमिश्नर राज्य कर बि.अनु.शा. मुरादाबाद, मोहम्मद इलियास जॉइन्ट कमिश्नर राज्य कर बि. अनु शा. गोण्डा वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के अध्यक्ष दिब्येन्दु शेखर गौतम, राधेश्याम डिप्टी कमिश्नर राज्य कर मुरादाबाद ,सन्देश जैन डिप्टी कमिश्नर राज्य कर सहित प्रदेश भर के सैकड़ो अधिकारी समारोह मे उपस्थित रहे