• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

उत्तर प्रदेश:: मुरादाबाद जोन एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -2 ने पटाखे की बिक्री जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान

ByAdmin Masteryug

Oct 20, 2024

उत्तर प्रदेश:: मुरादाबाद जोन एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -2 ने पटाखे की बिक्री जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान

प्रमुख सचिव उप शासन आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग एंव आर एस द्विवेदी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 मुरादाबाद जोन के निर्देशन में अपर आयुक्त ग्रेड -2 आर ए सेठ ने मंडल के तीन जिलों के अधिकारियों की अलग-अलग पटाखे की जीएसटी चोरी के विरुद्ध तीन टीमों का किया गठन तीनो SIB विंग को जांच में लगाया गया जिसमे विजनौर जिले में विपुल सिंघल JC SIB के नेतृत्व में टीम जिसमे DC SIB पुष्पेंद्र सिंह नजीबाबाद बिजनोर में जांच के दौरान पाया गया कि व्यापारी द्वारा फर्म में स्टॉक हर साल दिखा रहे थे जिसमें फर्म के व्यापारी द्वारा 15 लाख 39 हजार रुपये जमा कराए गये अमरोहा के गजरौला में टीम का नेतृत्वJC SIB हरि मिश्रा ने किया टीम जिसमे DC धमेंद्र सिंह सचान एंव राजेश सेठ DC एवं उपेंद्र राज्य कर अधिकारी एवं अन्य अधिकारी जिन्होंने टिगरी रोड गजरौला अमरोहा जिले पटाखा फैक्ट्री में संघन जांच की गई जिसमें भारी मात्रा में जीएसटी चोरी का मामला निकलकर सामने आया जिसमें फर्म के व्यापारी द्वारा 35लाख 87 हजार रुपए जमा कराए गये

रामपुर के बिलासपुर की पटाखा फैक्ट्री की जांचJC मोहित गुप्ता SIB जिसमे विकास बहादुर चौधरी DC SIB एवं रंजय यादव AC SIB एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे इसकी जांच लगभग 25 घंटे जांच चली जिला रामपुर के बिलासपुर में हुई जिसमे फर्म के व्यापारी द्वारा 49 लाख जमा किए गए *तीनो पटाखो फैक्ट्री के ट्रेडर यह माल की खरीद-बिक्री करते थे बिक्री करने के बाद विभाग में बिक्री घोषित नहीं करते थे और न ही टैक्स जमा करते थे। तीनो जिलों में लगभग 35 अधिकारी शामिल थे इसमें लगभग 25 घंटे जांच चली

जिसमे पाया गया कि कई वर्षों से भारी मात्रा में स्टॉक की बिक्री की जा रही थी लेकिन विभाग में वास्तविक बिक्री नही दिखाई जा रही थी और बहुत कम कर जमा किया जा रहा था विभाग ने डाटा एनालिसिस किया तो पता चला की भारी मात्रा में जीएसटी की चोरी व्यापारी द्वारा की जा रही थी एवं गोपनीय जानकारी एकत्र करके तीनो जिलों में छापा मारकर 6 करोड़ की टर्नओवर की स्टॉक में कमी पकड़ी और जिस पर 1 करोड़ 25 हजार रुपये जमा कराए गए ।

दीपावली के अंतर्गत विभाग का अभियान जारी रहेगा और SIB और MS यूनिट सभी ट्रेड पर नजर बनाए हुए है ।
अपर आयुक्त ग्रेड-1 एंव अपर आयुक्त ग्रेड-2 द्वारा अपील की गई सभी ट्रेड के व्यापारी बंधुओ से अनुरोध है कि वह माल की बिक्री के ग्राहक को बिल जरूर दे राष्ट्र के विकास में कर का महत्वपूर्ण योगदान होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed