उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग मुरादाबाद के अधिकारी एडिशनल कमिश्नर मुरादाबाद जोन ने व्यापारियों की समीक्षा बैठक
अपर आयुक्त ग्रेड -1 की अध्यक्षता मैं मुरादाबाद जनपद के क्रोकरी/ ज्वेलर्स /मिठाई व्यापारी पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की बैठक में मिठाई विक्रेताओं को कंपोजिशन/ मैक्स सप्लाई के संबंध में बताया गया/ समाधान लेने वाले व्यापारियों को करदेयता के बिंदु पर चर्चा की गई सभी को बताया गया कि समय से रिटर्न आवश्यक जमा कारण जिसमें राजस्व समय से प्राप्त हो सके और यह भी अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के अंदर व्यापारिक गतिविधियों संचालित करने वाले व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आधिकारिक व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण कराने का आहान किया गया तथा एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 द्वारा यह भी चर्चा की गई यदि आपके कोई व्यापारी बंधु आपंजीकृत रूप से व्यापार कार्य कर रहे हैं तो उनसे पंजीयन से होने वाले लाभों के संबंध में आवश्यक अवगत कारण यह भी कहा गया कि सभी व्यापारी बिक्री का बिल आवश्यक जारी करें
बैठक में अपर आयुक्त ग्रेड -1 एवं ने अपर आयुक्त ग्रेड -2 SIB आर ए सेठ को कर मुरादाबाद जोन मुरादाबाद को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि करापवंचन करने वालों व्यापारी एवं बिल न जारी करने वालों व्यापारियों के विरुद्ध की नियमनुसार कार्यवाही तथा ईमानदार एवं समय से टैक्स जमा करने वालों व्यापारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न की जाए बल्कि उनका प्रोत्साहन किया जाए
बैठक में विस्तार से चर्चा करते हुए व्यापारियों की समस्याओं समाधान कराया गया बैठक में व्यापारी वर्ग से टेंप्टेशन मिष्ठान से अंशुल सिंघल तथा प्रतिष्ठान मिठाई से सुधीर कुमार गुप्ता एवं फर्म प्लास्टिक हाउस से मनीष कुमार कंसल मेटल वर्ल्ड से अश्वनी कंसल नंदन स्वीट से तरुण जी प्रतिष्ठान इकबाल ज्वेलर्स से मौ. इरफान तथा तेजस्वी गुप्ता मिष्ठान शंकर स्वीट्स तथा अधिकारीगण के रूप में आर ए सेठ अपर आयुक्त ग्रेड -2 एस आई बी मुरादाबाद जोन श्री महानतम सिंह तथाJC मिलिंद राज कार्यपालक संभाग ए/बी मुरादाबाद JC राजेश कुमार टैक्स ऑडिट राज्य कर मुरादाबाद एवं सुरेश तिवारी DC प्रशासन राज्य कर मुरादाबाद आदि उपस्थित रहे