• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद जोन: एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -2 आर ए सेठ ने पूरे जोन में बिना पंजीकृत व्यापार करने वालों के खिलाफ छेड़ा अभियान

ByAdmin Masteryug

Oct 23, 2024

मुरादाबाद जोन: एडिशनल कमिश्नर आर ए सेठ ने पूरे जोन में बिना पंजीकृत व्यापार करने वालों के खिलाफ छेड़ा अभियान

आयुक्त राज्य कर उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के अंदर व्यापारिक गतिविधियों संचालित करने वाले व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आधिकारिक व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं अपर आयुक्त ग्रेड 1 ने बताया जीएसटी में पंजीयन लिए जाने की दिशा में शासन से पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख प्रीमियम दुर्घटना बीमा एवं अन्य लाभ दिए जाने की व्यवस्था है पंजीयन बढ़ाए जाने हेतु जिला प्रशासन मुरादाबाद एवं जीएसटी विभाग मुरादाबाद द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है

मुरादाबाद के कुंदरकी में बड़ी संख्या में अपंजीकृत व्यक्ति द्वारा बिना जीएसटी पंजीयन प्राप्त किए व्यापार किये जाने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी अपर आयुक्त ग्रेड 2 के द्वारा जीएसटी करापवंचको के विरोध विभागीय कार्यवाही किए जाने हेतु अपर आयुक्त ग्रेड 2 आर ए सेठ राज्य कर मुरादाबाद को निर्देशित किया गया उनके द्वारा अपने निर्देश में 21 अक्टूबर 2024 को अपर आयुक्त ग्रेड 2 द्वारा चार टीमों का गठन किया गया जिसमें 15 अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया जिसमें जांच के समय नाजिम /यामीन इमरातपुर फखरुद्दीन मुरादाबाद व्यापार स्थल ग्राम डूंगरपुर मुरादाबाद को अवैध तरीके से व्यापार करते हुए पकड़ा गया नफीस पुत्रगण यूनुस व्यापार स्थल ग्राम डूंगरपुर निकट न्यार पेट्रोल पंप के सामने संभल रोड मुरादाबाद तथा शमशाद व्यापार स्थल असदपुर की पुलिया नूरी मस्जिद के सामने कुंदरकी मुरादाबाद ट्रैकों की बॉडी का निर्माण बिक्री का कार्य बिना जीएसटी का पंजीयन प्राप्त किए करते पाए गए

प्रत्येक व्यापारी स्थल पर लगभग 15 मजदूर कार्य कर रहे थे जिन्हें प्रतिदिन मजदूरी 500 से लेकर ₹600 प्रति व्यक्ति दिया जाना बताया गया उक्त व्यक्ति द्वारा कही समय से व्यापार किया जा रहा था जांच के समय भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित माल पाया गया उक्त व्यक्ति एवं फर्मो के विरुद्ध जीएसटी अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी जीएसटी में पंजीयन सीमा सर्विस के अंतर्गत 20 लाख रुपए तथा अन्य व्यापारियों हेतु 40 लाख रुपए है पंजीयन सीमा से अधिक व्यापार करने वाले व्यक्तियों फार्मो के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी तथा इस कार्रवाई के दौरान 31 लाख का माल चीज किया गया जांच के दौरान व्यापारी द्वारा तत्काल 5.5 लाख रुपए जमा किए गए कार्यवाही के परिणाम स्वरुप भारी मात्रा में करापवंचन प्रकाश में आने की संभावना है जांच में डीसी विकास बहादुर चौधरी रेंज बी मुरादाबाद रणंजय यादव अखिलेश कुमार सहायक आयुक्त राज्य कर मुरादाबाद बबूलेश तिवारी सहायक आयुक्त कपिल गुप्ता अभय सिंह पंकज पराशर भानु प्रताप राजकुमार मो. नफीस राज्य कर अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed