प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग उपभोक्ताओ के लिए पक्का बिल लेने पर निकाली सुनहरी लकी ड्रॉ स्कीम
दीपोत्सव के मौके पर उत्तर प्रदेश जीएसटी प्रमुख सचिव एम देवराज (IAS) राज्य कर विभाग द्वारा एक योजना निकाली है जिसमें उपभोक्ता को 25/10/ 2024 से 31.10.2024 तक दीपावली में जो भी सामान खरीदते हैं जैसे मिठाई ड्राय फ़ूड एवं इससे संबंधित गिफ्ट हैंपर खरीदने पर दुकानदार से पक्का बिल जरूर ले जिस पर जीएसटी नंबर अंकित हो
प्राप्त राज्य कर विभाग के निम्न नंबरों में से किसी एक पर व्हाट्सएप भेज दें जिससे आपका लकी ड्रा निकाला जा सके
7235001060
7235001061
7235001062
7235001104
7235001109
7235001141
7235001142
7235001143
7235002833
7235002834
दीपोत्सव के मौके पर जो भी आपने सामान खरीदा हो जिस पर जीएसटी नंबर अंकित हो और आपका मोबाइल नंबर भी अंकित हो वह बिल इन नंबरों में से किसी भी एक नंबर पर व्हाट्सएप कर दें जो भी उपभोक्ताओ का लकी ड्रॉ निकलेगा उन्हें बुलाकर योजना के अनुसार गिफ्ट दिया जाएगा और बिल पर खरीदार अपना मोबाइल नंबर आवश्यक अंकित करें जिससे उपरोकक्तानुसार प्राप्त बिलों के आधार पर लॉटरी निकाली जाएगा और विजेता उपभोक्ताओं को इनाम दिया जायेगा( अपर आयुक्त ग्रेड-2 SIB मुरादाबाद जोन आर ए सेठ)