जोनल बार टैक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पांचवी कार्यकारिणी सभा की आयोजित
गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज का करा विरोध
आज दिनांक 5 नवंबर 2024 को संकाय कक्ष में ज़ोनल टैक्स बार संगठन की पांचवी कार्यकारिणी सभा संकाय कक्ष में आयोजित की गई इसकी अध्यक्षता गुफरान माजिद द्वारा की गई सभा में अधिवक्ताओं द्वारा ASMT 10 के नोटिस में आ रही समस्याओं के संदर्भ में अपनी समस्याएं रखी गई जिस पर महासचिव शाहवेज मालिक द्वारा बताया गया कि इस संदर्भ में सभी खंडों के डिप्टी कमिश्नर महोदय से एक वार्ता की गई है और A S M T 10 के अंतर्गत आ रही समस्याओं से अवगत कर दिया गया है
भविष्य में किसी भी सदस्यों को इस संदर्भ में कोई भी समस्या अब सदस्यों को नहीं आएगी महासचिव द्वारा बताया गया कि दो दिवस से गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के उत्पीड़न एवं लाठी चार्ज के विरुद्ध में विरोध चल रहा है तथा कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा इस घटना का विरोध किया गया एसोसिएशन सदस्यों के द्वारा निंदा की गई और सरकार से यह मांग की गई उपरोक्त प्रकरण में दोषी न्यायाधीश, पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए और अधिवक्ताओं के साथ न्याय करना चाहिए
कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा नए सदस्यों अधिवक्ताओं का जोरदार स्वागत किया गया जावेद मलिक बाबू राम गोस्वामी मोहम्मद इमरान का स्वागत किया गया इस अवसर पर शाहिद हुसैन संजीव बिहारी भटनागर संजीव माहेश्वरी अजय अग्रवाल विनीत वर्मा गौरव गुप्ता तौहीद अहमद राकेश प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे