उत्तर प्रदेश::मुरादाबाद नागफनी क्षेत्र के कब्रिस्तान मैं अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने आये युवक को चार युवाको ने उतारा मौत के घाट
थाना नागफनी क्षेत्र के दौलत बाग मेहराज वाली गली में, रहने वाले,यूसुफ, उर्फ भोलू, पुत्र स्वर्गीय रफीक अहमद, को पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया बाद में हमलावर हुए फरार
मृतक के भाई ने बताया की ,युसूफ उर्फ भोलू अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने कब्रिस्तान गया हुआ था तभी चार लोगों ने पीछे से, धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमे युसूफ बुरी तरह घायल हो गया वहां पर कुछ लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया चार व्यक्तियों ने उसे पीछे से अकार हमला कर दिया।और फरार हो गए घटनास्थल पर भारी फोर्स के साथ एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह घटना स्थल पर पहुंचे एवं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया,
थाना नागफनी क्षेत्र के दौलत बाग में रहने युसूफ उर्फ भोलू का पड़ोस में ही रहने वाले कुछ व्यक्तियों से विवाद चल रहा है।दोपहर 2:30 बजे जुम्मे की नमाज के बाद अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने गया था तभी, उसको घेरकर पीछे से आए चार व्यक्ति द्वारा हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर युसूफ उर्फ भोलू को बुरी तरह लहू लोहान कर दिया उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ चाकू द्वारा बार किया गया जिसे वह जमीन पर गिर पड़ा। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है परिजनों की माने तो युसूफ अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था तभी वहां पर शाहनवाज दिलशाद सरफराज शमशाद एवं शकील उर्फ अंडा कब्रिस्तान में आते ही सबसे पहले शाहनवाज ने यूसुफ के गले पर छुरी से बार किया इसके बाद दिलशाद एवं सरफराज ने भी मृतक युसूफ की गले पर कई बार किया मृतक के भाई मोहसिन ने बताया कि शकील उर्फ़ अंडा ने अपने तमंचे से फायर भी किया था और यह सारे लोग फरार हो गए परिजनों की माने तो यह झगड़ा पुराना चला आ रहा था जिससे रंजीसन मृतक युसूफ को मौत के घाट उतारा गया एसपी सिटी ने बताया कि दो टीमें लगाई गई हैं आरोपियों को पकड़ने के लिए