उत्तर प्रदेश::मुरादाबाद मंडल बिना हिसाब चावल या धान मिला तो दर्ज होगा मुक़दमा
संभागीय खाद्य नियंत्रक द्वारा की गई मंडलीय समीक्षा पाँचों जनपदों के ज़िला खाद्य विपणन अधिकारी, क्रय एजेंसी के प्रतिनिधि, मंडी, सहकारिता, एफसीआई के मंडलीय अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में राइस मिलर रहे मौजूद
मुरादाबाद, रामपुर व संभल में जीपीएस लगे वाहनों से ही हो धान की ढुलाई धान ढुलाई, हैंडलिंग में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किए जाने के भी दिए कड़े निर्देश
धान कुटाई में शिथिलता बरतने वाले मिलर्स के मंडी, जीएसटी व खाद्य लाइसेंस होंगे निरस्त
जनपद स्तरीय जॉइंट टीम से प्रत्येक 10 दिन पर हो धान मिलों के स्टॉक व सीएमआर संप्रदान का सत्यापन क्रय केंद्रों पर कैमरों की व्यवस्था हेतु उपनिदेशक मंडी को निर्देश दिए हैं
अन्यत्र स्थलों पर भी धान व चावल के अवैध भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
बिजली खपत का होगा धान कुटाई की मात्रा से मिलान
संभागीय खाद्य नियंत्रक शैलेष कुमार द्वारा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण सभागार में मंडल के सभी जनपदों व क्रय एजेंसियों की समीक्षा करते हुए कड़े निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विगत समीक्षा में आरएफ़सी की नाराज़गी के बाद धान क्रय ने गति पकड़ी है। सभी जनपदों में धान क्रय बीते साल के स्तर पर आ गया है। अब धान को संबद्ध राइस मिलों के माध्यम से कुटाई कराकर कस्टम मिल्ड चावल को एफसीआई में भेजे जाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। मण्डल को इस बार कुल 5,04,000 मेट्रिक टन धान ख़रीद का लक्ष्य मिला है जिसमें अकेले रामपुर जनपद में 2,63,000 मेट्रिक टन धान ख़रीद का लक्ष्य है। खाद्य विभाग के अलावा पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, मंडी तथा एफसीआई सहित कुल 06 एजेंसियों के 268 केंद्रों के माध्यम से ख़रीद की जा रही है। जनपदों के साथ साथ मंडल स्तर से भी क्रय केंद्रों, धान मिलों व एफसीआई गोदामों का नियमित निरीक्षण कराया जा रहा है।
आरएफ़सी द्वारा सभी खाद्य विपणन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद स्तर से प्रत्येक केंद्र पर तैनात नोडल अधिकारी, उपजिलाधिकारी, ज़िला ख़रीद अधिकारी के द्वारा केंद्रों का नियमित पर्यवेक्षण कराया जाये। अधिकाधिक किसानों का पंजीकरण कराया जाये, पिछली साल धान बेचने वाले किसानों से केंद्र प्रभारी ख़ुद संपर्क करें। 48 घंटे के अंदर भुगतान सीधे किसान के बैंक खाते में किया जाये। राइस मिलरों को निर्देश करते हुए संभागीय खाद्य नियंत्रक द्वारा मिलों में उपलब्ध धान व चावल का सही अकाउंट रखा जाये तथा जाँच करने वाले अधिकारी को माँगने पर उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी दुर्गेश प्रसाद, उपनिदेशक मंडी अविनाश मौर्य, वीर विक्रम सिंह उपनिबंधक सहकारिता सहित, सभी जनपदों के खाद्य विपणन अधिकारी सहित मण्डल के राइस मिलर्स उपस्थित रहे।