• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

उत्तर प्रदेश::मुरादाबाद उपचुनाव सपा के घर में 31 साल बाद खिला कमल 170371 वोटों से ठाकुर रामवीर सिंह विजय मुसलमानों ने भर कर दिए वोट

ByAdmin Masteryug

Nov 23, 2024

उत्तर प्रदेश::मुरादाबाद उपचुनाव
सपा के घर में 31 साल बाद खिला कमल 170371 वोटों से ठाकुर रामवीर सिंह विजय

कुंदरकी भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह ने सपा के पूर्व विधायक मोहम्मद रिजवान
को 144781 वोटो से हराया
पूर्व विधायक मोहम्मद रिजवान की हुई जमानत जप्त
समाजवादी पार्टियों के नेताओं का टूटा घमंड कुंदरकी के मुसलमान ने भाजपा को भर भर के डाले वोट आपको बता दें कि 29 कुंदरकी विधानसभा से उपचुनाव में जीते विधायक रामवीर सिंह की बंपर जीत होने से मुसलमान मतदाताओं में खुशी की लहर देखने को मिली पहली बार इतनी बंपर से जीते विधायक ठाकुर रामवीर सिंह मास्टर युग समाचार की टीम से बातचीत करने पर बताया की यह मेरी जीत नहीं है जनता की जीत है दूसरी तरफ सपा के खेमे में मायूसी छाई हुई दिखी
मुरादाबाद के उपचुनाव कुंदरकी के प्रत्याशियों पर पड़े वोट

समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान पर आए वोट 25580
दूसरे बहुजन समाज पार्टी के रफातुल्लाह पर पड़े वोट 1099
तीसरे भारतीय जनता पार्टी के रामवीर सिंह पर 170371 वोट मिले चौथे आजाद समाज पार्टी(काशीराम) चांद बाबू को 14201 वोट मिले
पांचवें ऑल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल 8111 वोट पड़े
29 कुंदरकी विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 384672, कुल डाले गए वोटों की संख्या 221516
जिसमें भाजपा के विधायक ठाकुर रामवीर सिंह को 170371 वोटो से कुंदरकी की जनता ने जिताकर एक इतिहास रच दिया जिसमें एक बड़ा योगदान मुस्लिम वोटरों का है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed