इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने अंतर्राज्यीय चोरों का किया पर्दाफाश 6 लग्जरी कारों को किया बरामद दो गिरफ्तार
मुरादाबाद ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश जनपद मुरादाबाद में थाना सिविल लाइन
दो युवक नई-नई कारों के साथ करते थे नुमाइश मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद थाना सिविल लाइन से हैरान कर देने वाला मामला सामने खुलकर आया जिसमें थाना सिविल लाइन की पुलिस ने 1 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि पांच चोर चोरी हुई 6 कारों को बेचने के लिए मुरादाबाद के पीएम हाउस के सामने रामगंगा नदी के पास कुछ चोरी हुई कारों को बेचने के लिए आ रहे हैं पुलिस को मुखबरो द्वारा बताया गया और पुलिस ने जाल बिछाया जिसमें पांच शातिर चोरों को पांच चोरी की कारो सहित पीएम हाउस के सामने रामगंगा नदी के पास घेर लिया गया लेकिन दो चोर पकडे गए और तीन फरार हो गए सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने इस मामले में संघन जांच की
एसपी सिटी द्वारा बताया गया की इसमें पांच चोर शामिल है जिनके नाम सरगना राजू सिंह उर्फ योगेश पुत्र खड़क बहादुर सिंह निवासी संजय नगर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड का रहने वाला है जिसमें उसका दूसरा साथी सरताज अहमद पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी भवानी नगर नंबरदार पेट्रोल पंप के पास थाना नौचंदी जिला मेरठ का रहने वाला है पुलिस द्वारा तीन फरार दिखाए गए हैं पुलिस ने बताया कि इन दोनों से पूछताछ में बताया कि यह लोग लग्जरी कारों को चुराकर अपना शौक पूरा करते थे कभी उत्तराखंड कभी यूपी में यह वारदात को अंजाम देते थे आरोपियों ने बताया कि साहब हम लोग खाने पीने व घूमने के शौकीन है जिस कारण हम लोगों के खर्च बढ़ गए थे और लग्जरी स्टाइल के शौकीन हो गए इसलिए हमें गाड़ी चोरी के काम में अनिल पवार ने हमें पूरी तरह से ट्रेड किया हम लोग पुरानी गाड़ियों को खत्म कर देते और गाड़ियों का कागज बदलकर उसे नए मॉडल की आसपास के जिलों व राज्यों में तलाश करके उनके कंप्यूटराइज लॉक तोड़कर चोरी कर लेते और तथा उसका रजिस्ट्रेशन नंबर इंजन चेसिस नंबर बदलकर नये फर्जी कागज तैयार कर लेते थे जिसको कोई पहचान ना पता था फर्जी आरसी हमारा साथी अनिल पवार तैयार करता था उसने फर्जी आरसी तैयार करना यूट्यूब से सीखा था पुलिस के द्वारा बताया गया कि आरोपियों ने बताया कि हम लोग चोरी की गाड़ियां फाइनेंस की बताकर आसानी से लोगों को बेच देते थे जिससे हमें मोटी रकम मिलती थी आज हम लोग यहां चोरी की पांच कार बेचने को आए थे जिसमें पुलिस ने मुकवरो द्वारा हमें पकड़ लिया और उन्होंने बताया कि तीन साथी चोर मौके से फरार हो गए एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि इन लोगों पर नियमनुसार कार्रवाई की जा रही है और जेल भेजा जा रहा है