• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद ठाकुरद्वारा के एक्टिव प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष बने नईम खान राजा

ByAdmin Masteryug

Dec 9, 2024

मुरादाबाद ठाकुरद्वारा के एक्टिव प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने नईम खान राजा

उत्तर प्रदेश मुरादाबाद ठाकुरद्वारा एक्टिव प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष चुने गए नईम खान राजा को भारतीय संपादक प्रेस क्लब के अध्यक्ष अयूब राजपूत ने बधाई दी तथा एक्टिव प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिसमे चुनाव अधिकारी गौरव चौहान,अतिन अग्रवाल ,अंसार मयूर, डॉ हरिओम द्वारा विजयी प्रत्याशी नईम खान राजा को प्रमाण पत्र देकर 7 वोटो से जीत की घोषणा की।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक्टिव प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव ब्लॉक सभागार में सम्पन्न कराया गया।वार्षिक चुनाव में ठाकुरद्वारा, भगतपुर, डिलारी, भोजपुर ,शरीफ नगर ,सुरजननगर, से पहुंचे 74 पत्रकारों ने अपने मत का प्रयोग किया। इस मतदान में कुल वोटरों की संख्या 79 थी जिसमें वोटरों द्वारा 74 वोट डाले गए, सभी मतदाताओं ने सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक वोट डाले,इसके बाद 2,30 पर मतगणना शुरू हुई जिसमे कुल 74 वोट प्रत्याशियों के पाले मे पड़े, मतगणना में 40 वोट पाकर नईम खान राजा अध्यक्ष चुने गए। जबकि अनिल शर्मा को 34 वोट के साथ दूसरा स्थान मिला, 7 वोटो से जीतने के बाद नईम खान राजा को एक्टिव प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया, अध्यक्ष बनने के बाद नईम खान राजा ने सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया और सभी पत्रकार साथियोंको को आश्वासन देते हुए कहां की में अपने सभी पत्रकार भाइयों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। मेरी कामयाबी आप सभी की कामयाबी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। जिसके लिए में प्रशासन का बहुत आभारी हूं। और साथ ही चुनाव अधिकारी , गौरव चौहान,अतिन अग्रवाल, अंसार मयूर, डॉ हरिओम का भी बहुत आभारी हूं।इस दौरान चुनाव में
सतीश चौधरी ,इरशाद अंसारी ,यामीन विकट, दिपेश शर्मा ,वसीम अब्बासी, वसीम कुरैशी, गुलज़ार सैफी,अंसार मयूर ,संतोष मीणा, बिट्टू ,वेद प्रकाश, इस्लाम सलमानी, मोहम्मद आसिफ, लोकेश सिंह, ,दिलदार, मोहम्मद अली ,नरेश शर्मा, अनुराग सिंघल, इब्ने अली, अनिल शर्मा, मोईन ,अशरफ अली, फारूक अहमद, बृजेश, ,सरकार हुसैन, पीयूष चौहान, जाबिर हुसैन, डॉक्टर आफताब, सतपाल सैनी , विवेक ओझा ,सोनू अरोड़ा, मोहम्मद जफर, नईम चौधरी शमशेर मलिक, अनिल शर्मा,नजरुल हसन ,ताजुल इस्लाम, प्रशांत कुमार ,अनुज विश्नोई,सरकार हुसैन, आसिफ, नदीक सैफी, सैफी, आस मोहम्मद, शरीफ खान, हरीशचंद्र शर्मा, देशरत्न सिंह, अरविंद कुमार, नाज़िम हुसैन, वारिश हुसैन, माधव सिंघल, नूर मोहम्मद,सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed