मान्यवर श्री काशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना मे अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर होगी कानूनी कडी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में कई महीने से एसडीएम सदर (IAS) राम मोहन एसडीएम ने बताया कि मान्यवर श्री काशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत आवंटित जांच में 3377 आवास की जांच पूरी कर ली गई है जिसमें मान्यवर श्री काशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना में बिना आवंटित हुये बड़ी संख्या में लोगों की संख्या पाई गई है जो लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं उन लोगों पर एसडीएम सदर( IAS) राम मोहन द्वारा कडी कानूनी कार्रवाई होगी दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला क्या है बहुत समय से सिकाते प्राप्त हो रही थी की मान्यवर श्री काशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना में बड़ी तादाद में लोगों ने बिना आवंटित आवास मैं कब्जा कर रखे है एक्शन में दिखे एसडीएम सदर ने कई टीमें जांच के लिए लगाई गई थी जिसमें संघन जांच की और पाया गया कि एक बड़ी तादाद में अवैध तरीके से मान्यवर श्री काशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना में लोग रह रहे हैं जांच पूरी कर ली गई है अब उन लोगों को चिन्हित कर कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी