प्रमुख सचिव एम देवराज (IAS) राज्य कर विभाग में तबादलो का चलाया चाबुक
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जोन
ब्रेकिंग न्यूज़
प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ पूरे यूपी में राज्य कर विभाग मैं उथल-पुथल मची हुई है प्रमुख सचिव एम देवराज (IAS) राज्य कर विभाग ने एक बड़ा फेर बदल किया है मुरादाबाद के कई अधिकारियों को इधर से उधर करा है जैसे श्री हरि मिश्रा JC SIB मुरादाबाद रेंज-A को लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है उनकी जगह शिव प्रकाश DC बिजनौर से JC SIB रेंज-A मुरादाबाद बनाया गया हैं मिलिंद राज कार्यपालक रेंज-A मुरादाबाद को JC SIB रेंज-बी मुरादाबाद बनाया गया है राजेश चंद्र प्रताप चंदेल ग्रेड-2 उच्चन्याय कार्य प्रयागराज को अपर आयुक्त ग्रेड-2 अपील मुरादाबाद बनाया गया है तथा विपुल सिंगल JC sib बिजनौर को टैक्स ऑडिट लखनऊ बनाया गया है मोहित गुप्ताJC SIB मुरादाबाद को कार्यपालक रेंज-A बनाया गया है तथा मिथिलेश कुमार शुक्ल ग्रेड-2 अपील 2 मुरादाबाद से अपर आयुक्त ग्रेड-1 बनारस बनाया गया है
सूत्रों की माने तो अभी DC से लेकरAC रेंज तक के अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं