उत्तर प्रदेश:: जनपद मुरादाबाद
थाना कटघर आशिक बना, प्रेमिका का कातिल और मौत के घाट उतार कर प्रेमी हुआ मौके से फरार, कटघर थाना पुलिस प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए डाल रही है दविसे
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में कटघर थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया ,जब एक महिला का शव उसके अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला ,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया साथ ही मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और जांच शुरू की , बताया जा रहा है कि महिला भवरी की हत्या प्रेमप्रसंग के चलते की गई है,दरअसल कटघर थाना इलाके के बलदेवपुरी पीतल नगरी में रामकिशोर प्रजापति का परिवार रहता है, बीती रात राम किशोर प्रजापति शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था, उस दौरान उसकी पत्नी भंवरी की हत्या की घटना कारित की गई, मृतिका के बेटी भावना का आरोप है कि बीती रात घर असलम नामक युवक घर आया था, मम्मी ने बच्चों को खाना खिलाकर नीचे के कमरे में सुला दिया और मम्मी ऊपर के कमरे में चली गई, असलम सुबह घर से गया है,
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है , आरोपी असलम की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है,बताया जा रहा है कि भंवरी के पड़ोसी असलम से काफी समय से प्रेम संबंध थे और असलम अक्सर घर पर आता जाता था ,बीती रात भी भंवरी देवी ने अपने पति रामप्रकाश प्रजापति को शहर से बाहर शादी में शामिल होने के लिए भेज दिया और अपने आशिक असलम को घर बुला लिया, उस दौरान ही किसी बात को लेकर हुए विवाद के हत्या की घटना कारित की गई है, पुलिस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है, फिलहाल आरोपी असलम अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, यह सब मृतिका की बेटी और पति रामप्रकाश ने बताया हैं