• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

हरथला स्टेशन रोड ग्राम समाज भूमि पर एसडीएम सदर जल्द करेंगे कब्जा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई श्रेणी 6-1 जलमग्न भूमि होगी मुक्त

ByAdmin Masteryug

Dec 14, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी ग्राम समाज एवं नाली और सीलिंग शत्रु संपत्ति सरकारी जमीनों पर जो भी कोई कब्जा करें बैठे हुए हैं उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ऐसे मे ही मामला एक जनपद मुरादाबाद के हरथला स्टेशन रोड का है वहां के ग्रामीणों ने बताया कि पुराने दस्तावेजों में अभी भी नशे में जो हरथला मुस्तकाम श्रेणी 6-1 अक्रषिक भूमि जलमग्न भूमि गाटा संख्या 144 मि. 0.0160 हेक्टर गाटा संख्या 147= 0.1780 हेक्टर तथा गाटा संख्या 222 मिo.= 0.0200 हेक्टर गाटा संख्या 285 0.0160 हेक्टर गाटा संख्या 0.0120 हेक्टेयर है जो की कुल 0.2420 हेक्टेयर बैठती हैं

वहां के लोगों का कहना है कि पहले वहां पर जानवरों का छोटा सा अस्पताल हुआ करता था ग्रामीणों ने यह भी बताया कब्रिस्तान का पानी इसी रास्ते से निकाल कर आता था उन्होंने फर्द और नक्शा दिखाते हुए कहा कि इसमें कई लोगों ने इस पर कब्जा किया हुआ है जो मौजूदा भारत ट्रेडर्स के नाम से टिंबर है उसमें नाला और रास्ते की जमीन कब्जा और पूरी तरह हड़प रखी है और बिल्डिंग बना रखी है दूसरी तरफ कभी विलसोनिया स्कूल चला करता था उसमें भी नाला और रास्ते की जमीन अपने अंदर बिल्डिंग बना दी गई है और उसके पीछे भी कुछ लोगों ने उस नाली और रास्ते को पाठ कर अपने-अपने घर बना लिए हैं जब मास्टर युग की टीम एसडीएम सदर से बात की तो उन्होंने कहा है कि हमारी इसमें संघन जांच चल रही है और एसडीएम साहब ने बताया कि ऐसी जमीन जो नजूल और ग्राम समाज की जमीन है उनको जल्द से जल्द हम मुक्त करेंगे और चंद दिनों में ऐसी बिल्डिंग जिस पर नाली और रास्ते पर निर्माण हुआ है उसे भी मुक्त किया जाएगा और उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी जमीनों पर बुलडोजर बाबा का बुलडोजर चलना चाहिए जिससे कोई भी सरकारी संपत्ति पर कब्जा न कर सके उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कर उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे कर रखे हैं ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी हो रही है आपको बता दें जब से एसडीएम सदर (IAS) मुरादाबाद जिले में आए हैं ऐसे लोगों पर जो नजूल की संपत्ति सीलिंग की संपत्ति नाली तथा तालाब आदि अवैध कब्जे कर बैठे हैं उन लोगों पर एसडीएम सदर कार्रवाई करते हुए कोई रियायत नहीं कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि जो भी कोई अवैध कब्जे कर बैठे हैं और नजूल की संपत्ति तथा सिलिंग की संपत्ति कब्जे कर बैठे हैं उन लोगों पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई की तैयारी की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed