मुरादाबाद ग्राम समाज की जमीनों मे अवैध खनन और निडर बेखोफ भूखनन माफिया
*मास्टर युग * मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
सीएम योगी बोले :: अवैध खनन और बिना परमिशन खनन किया तो होगी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा है की नदी के किनारे कैचमेंट एरिया में किसी भी तरह के अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा तकनीकी का उपयोग करते हुए उसे शक्ति से रोका जाए एवं स्वीकृत खनन क्षेत्र के अंदर खनन कर रहे वाहनों पर ट्रैकिंग सिस्टम बीटीएस लगा होना चाहिए
जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि खनन स्वीकृत क्षेत्र में ही हो रहा है या नहीं लेकिन मुख्यमंत्री जी के इन आदेशों को दर किनार करके उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला अंतर्गत हाईवे का काम चल रहा है सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि मिट्टी के ठेकेदारों ने उत्तमपुर बहलोलपुर के सरकारी जमीनों की धोबी घाट की जमीन पर बड़ी मात्रा में अवैध भूखनन किया गया है गांव वालों ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए
कई महीनो से अवैध खनन
सूत्रों की माने तो हाईवे के प्राइवेट ठेकेदार के एम्पलायो ने कुछ महीनो में बड़ी मात्रा में अवैध भूखनन किया है और उत्तमपुर बहलोलपुर की टंकी के आसपास की धोबी घाट की मिट्टी उठा ली गई है सूत्रों ने बताया कि सैकड़ो हेक्टेयर जमीन की मिट्टी 4 मीटर से लेकर 5 मीटर गहराई तक अवैध भूखनन किया गया है और बिना परमिशन के जुलाई से दिसंबर तक भूखनन किया गया है कौन है यह भूखनन भूमाफिया किसका है इन पर संरक्षक वीडियो वायरल में देखा गया है कि उत्तमपुर बहलोलपुर में अवैध तरीके से भूखनन बड़ी मात्रा में किया गया है बेखोफ भूखनन प्राइवेट ठेकेदार के एम्पलाई खुल के कर रहे हैं बिना परमिशन के भूखनन इसका जीता जागता उत्तमपुर बहलोलपुर है
बेखोफ होकर बड़ी मात्रा में भूखनन का खेल कई महीनो से चल रहा है जिसमें एक वीडियो वायरल हो रही है दिखाई जा रहा है कि चार पोकलेन मशीन उत्तमपुर बहलोलपुर की टंकी के पास बहुत तेजी से डंपरों में पोकलेन मशीन मिट्टी भर रही है और वीडियो में देखा जा रहा है कि उत्तमपुर बहलोलपुर के ग्राम प्रधान वहां पर पहुंचे उनके कुछ सवाल पूछने पर जो पोकलेन मशीन चल रही थी उन लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कंपनी का नाम लेते हुए कहा कि जो हमें आदेश है वह कर रहे हैं हमें तो 4 से 5 मीटर खोदने को कहा है और हमें जो आदेश है वह कर रहे हैं जब वीडियो वायरल हुई तो वीडियो की जांच पड़ताल करने के लिए मास्टर युग की टीम ने खनन अधिकारी से बात की उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 1 मीटर से 2 मीटर तक गहराई की मिट्टी उठा सकते हैं लेकिन जो उपजाऊ मिट्टी होती है उसे मिट्टी को एक फुट तक हटाकर एक जगह इकट्ठा कर दिया जाता है और बाद में मिट्टी को फैला देना चाहिए यदि कोई मिट्टी सीधी ऐसी नहीं उठाता है तो गलत कर रहा है उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
थाना भोजपुर अंतर्गत खनन
सूत्रों ने बताया कि दिसंबर में इस्लामनगर के क्षेत्र में जहां पर पहले सैदपुर खददर गांव हुआ करता था वहां पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध भूखनन किया गया यह गांव थाना भोजपुर के अंतर्गत आता है
भूखनन भूमाफिया गहरे गहरे गड्ढे कर वहां की मिट्टी उठा कर ले गए तथा उसके पास इस्लामनगर में भी बिना परमिशन के मिट्टी उठा ली गई है प्रधान द्वारा बताया गया है कि काफी बड़ी मात्रा में ग्राम समाज की मिट्टी पर अवैध तरीके से भूखनन किया गया है जब मास्टर युग की टीम ने तहसील सदर एसडीएम डॉक्टर राम मोहन IAS से पूछाने पर उन्होंने कहा कि हमें इस पर कुछ शिकायत प्राप्त हुई है इसकी सघन जांच चल रही है इसमें कोई भी लिपट पाया जाता है तो चाहे कोई प्राइवेट कॉन्टैक्टर हो या उनका एम्पलाई या कोई अधिकारी उसे पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसमें जो भी भूखनन अवैध भूखनन और ग्राम समाज की जमीनों पर भूखनन किया गया है उन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
और भी देखने के लिए कहां-कहां की इन भूखनन भूमाफियाओं ने ग्राम समाज की जमीनों खोखला कर दिया है इसका जल्द ही एक बड़ा खुलासा करेंगे
देखते रहिए
मास्टर युग समाचार
संपादक अयूब राजपूत