• Fri. Jul 4th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूबे में कड़े निर्देशों के बावजूद ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जे

ByAdmin Masteryug

Jan 15, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूबे में कड़े निर्देशों के बावजूद ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जे

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में सीएम योगी के कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी ग्राम समाज एवं नाली और सीलिंग शत्रु संपत्ति सरकारी जमीनों पर जो भी कोई कब्जा करें बैठे हैं उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ऐसे मे ही मामला एक जनपद मुरादाबाद के हरथला स्टेशन रोड का है वहां के ग्रामीणों ने बताया कि पुराने दस्तावेजों में अभी भी नशे में जो हरथला मुस्तकाम श्रेणी 6-1 अक्रषिक भूमि जलमग्न भूमि गाटा संख्या 144 मि. 0.0160 हेक्टर गाटा संख्या 147= 0.1780 हेक्टर तथा गाटा संख्या 222 मिo.= 0.0200 हेक्टर गाटा संख्या 285 0.0160 हेक्टर गाटा संख्या 0.0120 हेक्टेयर है जो की कुल 0.2420 हेक्टेयर बैठती हैं वहां के लोगों का कहना है कि पहले वहां पर जानवरों का छोटा सा अस्पताल हुआ करता था ग्रामीणों ने यह भी बताया कब्रिस्तान का पानी इसी रास्ते से निकल कर आता था उन्होंने फर्द दिखाते हुए कहा कि इसमें कई लोगों ने इस पर कब्जा किया हुआ है जो मौजूदा भारत ट्रेडर्स के नाम से टिंबर है उसमें नाला और रास्ते की जमीन पूरी तरह हड़प रखी है और दूसरी तरफ कभी बिलसोनिया स्कूल चला करता था उसमें भी नाला और रास्ते की जमीन अपने अंदर बिल्डिंग बना दी है और उसके पीछे भी कुछ लोगों ने उस नाली और रास्ते को पाठ कर अपने-अपने घर बना लिए हैं जब मास्टर युग की टीम एसडीएम सदर से बात की तो उन्होंने कहा है कि हमारी इसमें संघन जांच चल रही है और एसडीएम साहब ने बताया कि ऐसी जमीन है जो नजूल और ग्राम समाज की जमीन है उनको 15 जनवरी 2025 से अभियान चालू किया जाएगा और ग्राम समाज की जमीनों को कब्जा मुक्त किया जाएगा और चंद दिनों में ऐसी बिल्डिंग जिस पर नाली और रास्ते पर निर्माण हुआ है उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी जमीनों पर बुलडोजर बाबा का बुलडोजर चलना चाहिए जिससे कोई भी सरकारी संपत्ति पर कब्जा न कर सके उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कर उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे कर रखे हैं ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी हो गई है आपको बता दें जब से डा. राम मोहन एसडीएम सदर (IAS) मुरादाबाद जिले में आए हैं ऐसे लोगों पर नजूल की संपत्ति अवैध कब्जे कर बैठे हैं उन लोगों पर एसडीएम सदर कार्रवाई करते हुए कोई रियायत नहीं कर रहे हैं उन्होंने बताया कि जो भी कोई अवैध कब्जे कर बैठे हैं और नजूल की संपत्ति तथा सिलिंग की संपत्ति कब्जे कर बैठे हैं उन लोगों पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है आपको बता दें गाटा संख्या 228 हरथला मुस्तकाम आशियाना सदभावना हॉस्पिटल के आसपास है सूत्रों की माने तो लगभग 4 करोड़ की संपत्ति अकी जा रही है उसे संपत्ति को भी जल्द से जल्द कब्जा मुक्त किया जाएगा sdm सदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed