उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर 163 कछुए के साथ एक महिला गिरफ्तार

मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपने को उन्नाव के रहने वाली जी आर पी पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ करने पर बताया वह इन कछुआ को डिलीवरी करने जा रही थी कछुये लुधियाना के अन्य स्थान पर डिलीवरी करना था लेकिन इन की सूचना केंद्रीय एजेंसी को मिल गई उन्होंने तुरंत महिला को कस्टडी में लेकर उसकी संघन जांच की उस महिला के पास 163 कछुए पाए गए महिला के विरुद्ध थाना जीआरपी मुरादाबाद में मुकदमा पंजीकृत कराया गया

जीआरपी पुलिस ने महिला से पूछताछ करने पर बताया वह कई बार ऐसे ही प्रतिबंध वन्यजीवों को बेचते हुए आई है आज वह पकड़ी गई उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आज 21 जनवरी 2025 को केंद्रीय एजेंसी को सूचना मिली की मुरादाबाद स्टेशन पर एक महिला को प्रतिबंधित जाति के 163 कछुए के साथ मुरादाबाद के स्टेशन पर देखा गया है मुरादाबाद के वन रेंजर को सूचना मिली कि मुरादाबाद के वन रेंजर अपनी पूरी टीम के साथ मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंचे और उस महिला के पास से 163 कछुए बरामद किए गए तथा महिला के विरोध थाना जीआरपी मुरादाबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया है महिला के द्वारा बताया गया कि वह उन्नाव से लेकर लुधियाना जा रही थी
