उत्तर प्रदेश के CM योगी ने राज्य कर विभाग मैं तबादलों की लगाई झड़ी
मास्टर युग :: मुरादाबाद ⚖️
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश के जिलों में राज्य कर विभाग में शासन द्वारा तबादलों की लगाई झड़ी

दरअसल आपको बता दें सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में राज्य कर विभाग में एक बहुत बड़ा फेर बदल किया है राज्य कर विभाग के अधिकारियों के तबादले किए हैं इधर से उधर भेजा गया है मुरादाबाद में भी एक बहुत बड़ा फेर बदल हुआ है शासन द्वारा हुए स्थानांतरित अधिकारियों की सूची इस प्रकार है मनमोहन कुमार वर्मा सहायक आयुक्त टैक्स ऑडिट कानपुर से सचल दल इकाई-1 राज्य कर मुरादाबाद बनाया गया है तथा पंकज कुमार मिश्रा सहायक आयुक्त खण्ड- 2 मुरादाबाद को सहायक आयुक्त सचल दल इकाई- 2 के पद पर तैनात किया गया है भरत भूषण सहायक आयुक्त खांड- 5 मुरादाबाद को सचल दल इकाई -3 मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है

श्रीमती राहत चांँद सहायक आयुक्त एवं राज्य प्रतिनिधि मुरादाबाद को सहायक आयुक्त सचल दल इकाई -4 मुरादाबाद के पद पर स्थानांतरित किया है
श्रीमती मंजू शर्मा सहायक आयुक्त टैक्स ऑडिट मुरादाबाद को सहायक आयुक्त सचल दल इकाई -5 मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है तथा श्रीमती पूजा दीक्षित सहायक आयुक्त खण्ड -1 से सहायक आयुक्त सचल दल इकाई 6 में तैनात की गई है शासन द्वारा 6 की 6 यूनिटो को बदल कर एक बहुत बड़ा फेल बदल किया है
मुरादाबाद से स्थानांतरित हुए अधिकारियों की सूची इस प्रकार है

विपिन कुमार सहायक आयुक्त सचल दल इकाई- 1 मुरादाबाद को स्थानांतरित करते हुए सहायक आयुक्त खण्ड -1 मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है तथा सुश्री दमयंती गंगवार सहायक आयुक्त सचल दल इकाई- 2 मुरादाबाद को सहायक आयुक्त सेक्टर- 3 चंदौसी के पद पर तैनात किया गया है और सौरभ प्रकाश उमराव सहायक आयुक्त सचल दल इकाई -3 मुरादाबाद को स्थानांतरित करते हुए सहायक आयुक्त सेक्टर- 6 बनारस के पद पर तैनात किया गया है दीपक कुमार सिंह सहायक आयुक्त सचल दल इकाई 4 मुरादाबाद को स्थानांतरित करते हुए सहायक आयुक्त सेक्टर-1 हमीरपुर के पद पर तैनात किया गया है श्रीमती भूमिका शर्मा सहायक आयुक्त सचल दल इकाई 5 मुरादाबाद को स्थानांतरित करते हुए सहायक आयुक्त खण्ड- 5 मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है अरविंद कुमार सहायक आयुक्त सचल दल इकाई 6 मुरादाबाद को स्थानांतरित करते हुए सहायक आयुक्त खण्ड-2 मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है श्रीमती सोनिया श्रीवास्तव सहायक आयुक्त राज्य कर मुख्यालय लखनऊ को स्थानांतरित करते हुए सहायक आयुक्त एवं राज्य प्रतिनिधि मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है विपिन कुमार सहायक आयुक्त सचल दल इकाई -1 मुरादाबाद को स्थानांतरित करते हुए सहायक आयुक्त खंड-1 मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है श्रीमती कामना दुबे शुक्ला सहायक आयुक्त केंद्रीय सचल दल मुख्यालय लखनऊ को स्थानांतरित करते हुए सहायक आयुक्त सेक्टर- 10 मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है
विनय कुमार शुक्ला सहायक आयुक्त सचल दल इकाई- 8 गाजियाबाद को स्थानांतरित करते हुए सहायक आयुक्त सेक्टर-3 मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है अरविंद कुमार निषाद सहायक आयुक्त खंड- 10 मुरादाबाद को स्थानांतरित करते हुए सहायक आयुक्त सचल दल इकाई-2 झांसी के पद पर तैनात किया गया है श्रीमती ज्योति धारीवाल सहायक आयुक्त खंड -3 मुरादाबाद को स्थानांतरित करते हुए सहायक आयुक्त सचल दल इकाई- 6 कानपुर के पद पर तैनात किया गया है संतोष कुमार-2 सहायक आयुक्त राज्य का मुख्यालय लखनऊ को स्थानांतरित करते हुए सहायक आयुक्त टैक्स ऑडिट मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है