
मुरादाबाद के एक्सपोर्टर अब्दुल अजीम पर डिडोली पुलिस ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने पर हुई FIR दर्ज
मास्टर युग ::अमरोहा
मुरादाबाद की नामी गिरामी हस्ती एक्सपोर्टर फर्म विश्वाह एक्सपोर्ट के मालिक अब्दुल अजीम शमसी पर डिडोली थाने में सरकारी जमीन पर कब्जा करने पड़ा महंगा हुआ मुकदमा दर्ज एक्सपोर्टर अब्दुल अजीम के खिलाफ अमरोहा डिडौली पुलिस ने FIR दर्ज की है अरोप है कि एक्सपोर्टर अब्दुल अजीम ने गाटा संख्या 287 करनपुर लगभग 60 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है वह विश्वह एक्सपोर्ट में आगे फिरेंट की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है जो ग्राम समाज की जमीन है फर्म विश्वह एक्सपोर्ट मैं अंदर बाउंड्री कर रखी है मौजूदा जब लेखपाल और कानूनगो के द्वारा एक्सपोर्टर अब्दुल अजीम शमसी को मौके पर बुलाया गया तो वह अपना पक्ष रखने नहीं आए इस मामले में अमरोहा के सीओ सदर अरुण कुमार सिंह ने मीडिया कर्मी से बातचीत करने पर बताया कि आज राजस्व विभाग की टीम चौधरपुर के गांव करनपुर गाटा संख्या 287 करनपुर पैमाइश करने पहुंचे तो पैमाइश करने के उपरांत पाया गया कि गाटा संख्या 287 करनपुर मैं लगभग 60 वर्ग मीटर जमीन कम हैं मौके पर पाया गया है कि यह विश्वह एक्सपोर्ट के अंदर है जो भूमि जिवाई पुलिस चौकी के अंतर्गत आती है मौके पर भारी फोर्स तथा राजस्व विभाग की टीम पाया है कि एक्सपोर्टर द्वारा ग्राम समाज की जमीन अवैध कब्जा रखी है सीईओ ने बताया कि लेखपाल की जांच में निकला है कि ग्राम समाज की जमीन पर एक्सपोर्टर अब्दुल अजीम पुत्र अब्दुल कुददूस द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है सीओ ने बताया लेखपाल प्रशांत कुमार की तहरीर पर एक्सपोर्टर अब्दुल अजीम समसी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके उसकी विवेचना की जा रही है