
मुरादाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य कर परिसर में अपर आयुक्त ग्रेड-1 ने किया ध्वजरोहण

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में राज्य कर भवन में आज 26 जनवरी 2025 को विमल राय सदस्य वाणिज्य कर अधिकरण पीठ मुरादाबाद तथा आर एस द्विवेदी अपर आयुक्त ग्रेड-1 ने राज्य कर परिसर में 76 वां ध्वजरोहण फेरेया और सलामी दी तथा 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया आज ही के दिन 1950 में हमारे देश में संविधान लागू हुआ था संविधान को लागू हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके है पूरे भारतवर्ष में 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है

क्योंकि इस दिन 1950 में संविधान देश में लागू हुआ था
अपर आयुक्त ग्रेड- 1 ने कहा कि राज्य कर विभाग जो देश की रीड कहलाता है उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि समय से टैक्स भरते रहे जिससे देश की उन्नति हो सके
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शामिल रहे
विमल राय सदस्य वाणिज्य कर अधिकरण पीठ मुरादाबाद
आरएस द्विवेदी अपर आयुक्त ग्रेड-1 दिनेश कुमार वर्मा अपर आयुक्त ग्रेड- 2 महानतम जी कार्यपालक राजेश मौर्य jc ऑडिट मुरादाबाद
शिव प्रकाश तिवारी sib संभाग-ए मिलिंद राज sib संभाग-बी वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद आरिफ अली आदि अधिकारी अधिवक्ता उपस्थित रहे
