• Fri. Apr 11th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद बरवालान मोहल्ले में प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने कारखानो एवं अवैध भट्ठियों को किया सील:

ByAdmin Masteryug

Jan 28, 2025

“मुरादाबाद में प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने कारखानो एवं अवैध भट्ठियों को किया सील:

मास्टर युग मुरादाबाद….. मुरादाबाद में प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने बरवालान मोहल्ले मुरादाबाद रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से संचालित भट्ठियों के खिलाफ छेड़ी मुहिम ।उत्तर प्रदेश के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर आज मुरादाबाद के कई इलाके में अवैध तरीके से भटटिया चल रही थी तभी जब मौके पर अधिकारी पहुंचे तो कार्रवाई के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। भटटिया वाले अपने अपने कारखानो में ताला लगाकर भाग निकले

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के असिस्टेंट इंजीनियर महेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यवाही में आरटीओ, नगर निगम और विद्युत विभाग को भी शामिल किया गया है। बरवालान इलाके में चल रही दो अवैध भट्ठियों को टीम द्वारा सील किया गया

महेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्यवाही इसलिए की गई है क्योंकि इन अवैध भट्ठियों से वातावरण में प्रदूषण फैल रहा था। और इलाके में सांस लेना भी दुश्वार हो रहा है उन्होंने बताया कि आगे भी यह कार्यवाही एवं सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा, तथा अवैध भट्ठियों पर ऐसी ही कार्रवाई की जाती रहेगी। इस कार्यवाही के दौरान, भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही, ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। टीम द्वारा, लालबाग में भी चेकिंग की गई लेकिन वहां से खाली हाथ लौटी। महेंद्र सिंह ने एक अपील मैं कहां गया है जो लोग अवैध भट्टी चला रहे हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *