• Fri. Apr 11th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद : :जोनल टैक्स बार एसोसिएशन इस माह की लीगल मीटिंग अध्यक्ष गुफरान माजिद द्वारा हुई संपन्न

ByAdmin Masteryug

Jan 30, 2025

जोनल टैक्स बार एसोसिएशन इस माह की लीगल मीटिंग अध्यक्ष गुफरान माजिद द्वारा हुई संपन्न

जोनल टैक्स बार एसोसिएशन की लीगल मिटिंग जोनल टैक्स एसोसिएशन के बार रूम में 30 जनवरी 2025 को हुई संपन्न जिसकी अध्यक्षता गुफरान माजिद तथा संचालन गौरव गुप्ता द्वारा किया गया मीटिंग में सदस्यों द्वारा जीएसटी से संबंधित अपनी समस्याओं को बताया गया जिसका अनुज गुप्ता तथा मनीष गुप्ता अधिवक्ता द्वारा समाधान किया गया सदस्यों द्वारा मीटिंग में आईटीसी से संबंधित इनपुट टैक्स क्रेडिट के मामलों में जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में बताया तथा कहा कि फर्जी व्यापरियों को और फर्जी व्यापरियों से खरीद करने वाले व्यापरियों को लगातार विभाग नोटिस भेज रहा है इसमे ईमानदार व्यापारियों को भी नोटिस भेजे जा रहें है जिन व्यापारियों को नोटिस भेजे गए है उसमे उनसे कहा गया है कि जिस व्यापारी से आपने खरीद की है उसने फर्जी व्यापारियों से खरीद की है अत: आपको आईटीसी नहीं मिलेगी जीएसटी मे व्यापारियों को ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गई है जिससे वह यह जांच कर सके कि जिस व्यापारी से वह खरीद कर रहे है उसने किन व्यापारियों से खरीद की है तथा उन व्यापारियों द्वारा जीएसटी जमा किया गया है या नहीं जीएसटी मे आईटीसी मे चैन सप्लाई के जो नोटिस ईमानदार व्यापारियों को नोटिस मिल रहे है उससे ईमानदार व्यापारी परेशान है व्यापरियों का कहना है कि जब हमने अपना जीएसटी समय से दे दिया तो हमे नोटिस क्यों भेजे जा रहे है जिसने जीएसटी जमा नहीं किया है सरकार उससे जीएसटी वसूल करें अध्यक्ष गुफरान माजिद द्वारा कहा गया कि इस समस्या को उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा तथा इसे हल कराया जायेगा मीटिंग में संजीव बिहारी भटनागर,दीपक कुमार गुप्ता,विपुल अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,अमित अग्रवाल,क्षितीज शर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *