
मुरादाबाद के पाकबड़ा कैलशा रोड अदनान बैटरी फर्म जीएसटी एसआईबी की रेड 1 करोड़ 75 लाख रुपए की कर करापवंचन का निकला मामला
Master Yug
जीएसटी एसआईबी की कार्रवाई
जनपद मुरादाबाद के पाकबडा कैलशा रोड पर बैटरी इनवर्टर एवं अन्य व्यापारी के हो जीएसटी एसआईबी ने मारा छापा इसमें सुबह के 11:00 से लेकर शाम 7:00 बजे तक इसकी जांच चलती रही इसमें सघन जांच चली जिसमें एक करोड़ 75 लाख रुपए का करापवंचन का मामला सामने निकल आया

आयुक्त स्टेट जीएसटी उत्तर प्रदेश द्वारा करावंपचको के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के राज्य कर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं उसी के क्रम में आज थाना पाकबड़ा के अंतर्गत कैलशा रोड पर अदनान बैटरी इन्वर्टर वर्क्स पर सूत्रों द्वारा बताया गया कि जब जीएसटी के अधिकारियों ने अदनान बैट्री इनवर्टर फर्म पर रेड मारी थी तभी इस फर्म के स्वामी शमीम अहमद तथा उसके बेटे के द्वारा जांच के दौरान हंगामा कांटा गया था लेकिन राज्य कर के अधिकारी द्वारा उनको शांत कर लिया गया था

फिर उसके बाद में जांच चालू होती है लगभग 8 घंटे की जांच के उपरांत में कई चीज की खामियां पाई गई फार्म के डाटा एनालिसिस कराया गया तो यहां पर पाया गया है कि व्यापारी द्वारा फोकस खरीद करते हुए आईटीसी क्लेम की जा रही थी तथा खरीद के अनुरूप बिक्री कम दिखाई जा रही थी तथा कैश के रूप में नगण्य कर जमा किया जा रहा था आपको बता दें इस फर्म पर मुकबरो द्वारा बताया जा रहा था कि वह फर्म द्वारा अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी और खरीदी जा रही थी आज राज्य कर विभाग के लगभग 15 अधिकारी द्वारा द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया सूत्रों की माने तो फर्म द्वारा कोई पैसा जमा नहीं किया गया आगे की कार्रवाई संचालित है
इस जांच के दौरान अपर आयुक्त ग्रेड-2 आर ए सेठ द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर निरीक्षण किया गया
लगभग फर्म पर 8 घंटे
एसआईबी की जांच होती रही उक्त जांच की लीड एसपी तिवारी JC संभाग -ए राज्य कर मुरादाबाद के नेतृत्व में की गई तथा मिलिंद राजJC रेंज बी राज्य कर मुरादाबाद द्वारा मुरादाबाद फर्मों की जांच की गई जांच की कड़ी पड़ताल करते हुए डीसी धर्मेंद्र सचान सिंह रेंज-ए राज्य कर मुरादाबाद अखिलेश कुमार राज्य कर मुरादाबाद ए सी राहत चांद आदि अधिकारी उपस्थित रहे थे