
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने मझोला थाना अंतर्गत प्रकाश नगर चौराहे के पास 200 वर्ग मीटर में 7 दुकानों को किया सील
Master yug ::मझोला प्रकाश नगर चौराहा के पास 200 वर्ग मीटर पर बनी 7 दुकानों पर एमडीए ने लगाई सील मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अवैध तरीके से बनाई गई 7 दुकानों को प्रकाश नगर के चौराहे के नजदीक दुकानों को किया गया सील कई दिनों से इन दुकानों की शिकायत आ रही थी की प्रकाश नगर के चौराहे के पास कुछ दुकाने अवैध तरीके से बन रही हैं जिसमें आज एमडीए के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार के दिशा-निर्देशन मिलते ही AE सागर गुप्ता तथा जेई गिरीश पांडे अन्य अधिकारी उन 7 दुकानों को सील करते हुए मौजूद रहे है
आपको बताते चलें कि प्रकाश नगर चौराहे के पास, थाना मझोला प्रकाश नगर चौराहा क्षेत्र में 200 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से 7 दुकाने बनाई गई इन दुकानों का निर्माण अभिषेक मल्होत्रा द्वारा किया गया था। एमडीए की टीम द्वारा जांच में पाया कि निर्माण कार्य मानकों का उल्लंघन करते हुए दुकानों का निर्माण किया गया था। टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को सील किया और संबंधित लोगों को भविष्य में ऐसे निर्माण कार्यों से बचने की चेतावनी दी।एमडीए की सचिव द्वारा यह कहा गया है कि शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ यह अभियान लगातार चलता रहेगा इसका किसी ने भी उल्लंघन किया तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी