• Fri. Apr 11th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद मंडल, ड्रग असिस्टेंट कमिश्नर को 15000 रिश्वत लेते हुए बरेली विजिलेंस टीम ने रंगो हाथ पकड़ा

ByAdmin Masteryug

Feb 6, 2025

मुरादाबाद मंडल, ड्रग असिस्टेंट कमिश्नर को 15000 रिश्वत लेते हुए बरेली विजिलेंस टीम ने रंगो हाथ पकड़ा

मास्टर युग
मुरादाबाद आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को सहायक आयुक्त औषधि ड्रग्स मनु शंकर को 15000 की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार
बरेली विजिलेंस टीम द्वारा सहायक आयुक्त मनु शंकर को उनके कार्यालय से 15000 की रंगो हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया जिसमें उनके ऑफिस से 2 लाख तीन हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं विजिलेंस टीम के अनुसार सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस देने के एवज में 35000 की रिश्वत मांगी गई थी अधिकारियों ने बताया कि मनु शंकर एक व्यक्ति से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने की एवज में 35000 रुपए की डिमांड कर रखी थी उनसे दो किस्तों में यह रकम मांग रखी थी पहली किस्त में ₹15000 और दूसरी किस्त में 20000 देने थे शिकायतकर्ता के अनुसार घूस की रकम तय करने के बाद विजिलेंस एसपी बरेली से इस मामले की शिकायत की गई जिसके बाद विजिलेंस टीम ने सहायक आयुक्त को टैप करने का प्लान तैयार किया गया और उसको टैप किया गया जिसमें आज सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को रंगो हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर बरेली विजिलेंस टीम अपने साथ बरेली ले गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *