• Fri. Apr 4th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मूल्य भुगतान गन्ना बुवाई कृषकों को वितरित किए जा रहे गाना बीच की की समीक्षा बैठक

ByAdmin Masteryug

Mar 6, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गन्ना मूल्य भुगतान एवं बसंतकालीन गन्ना बुवाई, कृषकों को वितरित किये जा रहे गन्ना बीज की गयी समीक्षा।

जनपद-मुरादाबाद की चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में कृषकों को किया गया रू0 570.80 करोड. का भुगतान।

चीनी बिलारी, बेलवाड़ा एवं अगवानपुर को अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की कार्ययोजना तैयार कर त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान किये जाने के दिये गये निर्देश।

गन्ना बुवाई हेतु आवंटित लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति की जाये सुनिश्चित।

किसी भी दशा में गन्ना कृषकों को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बीज वितरित न कराया जाये।

  मुरादाबादः 05 मार्च, 2025

जिलाधिकारी  अनुज सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद-मुरादाबाद की चीनी मिलों के यूनिट हेड/अध्यासियों एवं वित्त प्रमुख की बैठक आहूत करते हुए पेराई सत्र 2024-25 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान, बसंतकालीन गन्ना बुवाई तथा बुवाई हेतु कृषको को वितरित किये जा रहे गन्ना बीज की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कम गन्ना मूल्य भुगतान करने वाली चीनी मिलों को कार्ययोजना तैयार कर त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिलों को निर्देशित किया गया कि वह गन्ना विकास विभाग द्वारा गन्ना बुवाई हेतु आवंटित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत बुवाई कराते हुए लक्ष्य की पूर्ति किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि चीनी मिलों को आगामी पेराई सत्र में क्षमता के अनुरूप पेराई हेतु गन्ना प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी दशा में कृषकों को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर गन्ना बीज वितरित न हो, जिसके निमित्त कृषकों को चीनी मिलों के माध्यम से गन्ना बीज क्रय किये जाने हेतु प्रेरित किया जाये।
बैठक मंे जिला गन्ना अधिकारी, मुरादाबाद द्वारा बताया गया कि पेराई सत्र 2024-25 में जनपद की चीनी मिलों द्वारा 14 दिवस पूर्व की गन्ना खरीद के देय गन्ना मूल्य अंकन रू0 738.76 करोड़ के विरूद्ध चीनी मिलों द्वारा अंकन रू. 570.80 करोड़ का भुगतान कृषकों को कर दिया गया है, जो देय गन्ना मूल्य का 77.26 प्रतिशत है। वर्तमान में चीनी मिल बिलारी एवं बेलवाड़ा द्वारा पेराई सत्र का समापन कर दिया गया है तथा चीनी मिल बिलारी द्वारा 50.95 प्रतिशत, बेलवाड़ा द्वारा 74.79 प्रतिशत तथा चीनी मिल अगवानपुर द्वारा 73.68 प्रतिशत भुगतान कृषकों को किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में चीनी उत्पादन में आयी कमी, चीनी परता तथा चीनी मिलों द्वारा उत्पादित किये जा रहे एथनाॅल आदि विषयों पर चर्चा करते हुए दिये गये निर्देशों का अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में चीनी मिल अगवानपुर, बिलारी, बेलवाड़ा एवं रानीनांगल के अध्यासी/प्रतिनिधि तथा वित्त प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *