दरअसल मामला अनिल कुमार पुत्र श्री नैन सिंह निवासी ग्राम हल्दुआ माफी थाना स्योहारा तहसील धामपुर जिला बिजनौर का रहने वाला है वह अपने बच्चे हर्षवर्धन तहसील कांठ जिला मुरादाबाद में कक्षा 7 सेक्शन ए का श्री कृष्णा इंटर कॉलेज पाठगी का छात्र है पीड़ित बच्चे ने बताया वह क्लास में बच्चों से बात कर रहा था तभी एक बच्चे ने उस बच्चों की प्रिंसिपल से शिकायत की वह खेल रहा है इस दौरान प्रिंसिपल रईस अहमद द्वारा उसे बच्चों को बुरी तरह से पीटा गया जिससे बच्चों की उंगली में फैक्चर और हाथ में नील पड़ गए पीड़ित अपनी शिकायत करने जिला अधिकारी मुरादाबाद पहुंचा और उसने आपबीती बताई और कहां के मुझे न्याय मिलना चाहिए कि मेरी क्या गलती थी कि मुझे इस तरह से मुझे प्रिंसिपल जी ने पीटा उस बच्चे का डर अलग बयां कर रहा था उस बच्चों ने कहा कि मैं तब तक स्कूल नहीं जाऊंगा जब तक मुझे न्याय नहीं मिलता अब देखना है कि डीएम साहब मुझे न्याय दिलाते हैं या नहीं