कानपुर में सिपाही के बेटे ने अपने 6 से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर एक छात्र को इनोवा कार से अगवा कर लिया. इसके बाद शहर भर में कार घुमा-घुमा कर छात्र को पीटते रहे. आरोपियों ने छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार किया. पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसे जबरन पेशाब पिलाई और बेरहमी से पीटा. आखिर में लहूलुहान हालत में फेंक कर फरार हो गए. कानपुर में एलआईयू पुलिसकर्मी धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु द्वारा अपने विरोधी आयुष द्विवेदी को बुरी तरह पीटने के मामले में एक और खुलासा हुआ है.आयुष ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसके अनुसार हिमांशु ने उसको मारने-पीटने के साथ-साथ अपनी पेशाब भी पिलाई थी. उसके कान में एक लकड़ी भी छोड़ दी थी. आयुष के साथ बर्बरता की गई थी. उसके शरीर पर जगह-जगह बेल्ट से पिटाई के निशान हैं. मामले में एलआईयू सिपाही पर सवाल उठ रहे हैं. उसपर इस क्रूरता में अपने बेटे की मदद करने का आरोप है.