श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हरथला में काली के मंदिर मैं भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें शांतिपुण लोगों को खिलाया गया उस दौरान चोकी प्रभारी हरथला si प्रबोद कुमार सिंह पुरी फोर्स के साथ मौजूद रहे पूरे क्षेत्र में शांति बनाई रखी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अफसर पर हरथला के मंदिरों में भंडारों का आयोजन हुआ जिसमें हरथला काली का मंदिर झांझनपुर प्राचीन शिव मंदिर अर्धनारीश्वर मंदिर हिमगिरी गंगा मंदिर हरथला चामुंडा मंदिर हरथला आदि मंदिरों पर भंडारे का आयोजन
हरथला चौकी प्रभारी si प्रबोद कुमार सिंह पूरे दिन फोर्स के साथ मुस्तेदी मे अपने क्षेत्र में ग्रस्त करते रहे पूरे क्षेत्र में प्रभारी हरथला की तारीफ करती सुनी गई
रामो विग्रहवान् धर्मः, साधुः सत्यपराक्रमः।
राजा सर्वस्व लोकस्य देवानां मधवानिव।।
श्रीराम धर्म के मूर्त स्वरूप हैं, वे साधु एवं सत्यपराक्रमी हैं। जिस प्रकार इन्द्र देवताओं के नायक हैं, उसी प्रकार श्रीराम हम सबके नायक