अफजलगढ़ हरेवली बैराज पुल पर हुआ बड़ा हादसा : गंगा में गिरी वेगनार, चार लोगों की डूबकर मौत, परिवारों बालो मे मचा कोहराम*
अफजलगढ़। अफजलगढ़ शेरकोट की सीमा पर रामगंगा पर बने हरेवली बैराज पुल से एक कार अनियंत्रित होकर गंगा में गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौत। वेगनार कार में पांच लोग सवार थे, इनमें से चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक की जान बचा ली गई । फिलहाल कार और शवों को पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र अफजलगढ़ शेरकोट की सीमा पर रामगंगा पर बने हरेवली बैराज पुल से एक कार मंगलवार रात साढ़े आठ बजे अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई है। बताया गया कि कार में सिकंदर पुत्र रउफ, खुर्शीद पुत्र अब्दुल रशीद,राशिद पुत्र मगुआ उर्फ मौहम्मद अली, फैसल पुत्र सिराजुद्दीन और महरुफ पुत्र रउफ प्रधान निवासी ग्राम नगला नत्था उर्फ छीपरी कार के अंदर फंसे हुए थे। जबकि इनमें से सिकंदर ने कार का शीशा फोड़ कार के ऊपर आकर चीख पुकार की आवाज लगाते हुए बचाओ बचाओ को चिल्लाना शुरू कर दिया। इस दौरान हरेवाली बैराज पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों सहित पुलिस कर्मियों को चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी सुरक्षा कर्मियों व पुलिस कर्मियों की मदद से सिकंदर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बताया गया कि बाकी अन्य चार लोगों की डूबकर मौत हो गई। चारों की मौत होने से उनके परिजनों में कोहराम मचा है। उधर, गांव में मातम पसर गया है।
- गंगा विराज में से 2 घंटे में रेस्क्यू कर निकाली वेगनार कार *
हरेवली बैराज में कार डूबने के बाद करीब दो घंटे रेस्क्यू करने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला जा सका। जैसे-जैसे कार को निकालने में समय बढ़ता गया, वैसे-वैसे कार में भरते पानी के साथ उम्मीद भी टूटने लगी। वहीं, पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद ही रेस्क्यू किया गया।
अफजलगढ़ में देर शाम प्रदर्शनी देखने के बाद कार में सवार पांच युवक वापस अपने घर को लौट रहे थे। जैसे ही वह हरेवली बैराज के पुल पर पहुंचे तो अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर बैराज के अंदर रामगंगा नदी में जा गिरी। जिसके बाद कार गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए।
वहीं, अफजलगढ़ सीओ अर्चना सिंह,कोतवाल धामपुर अवतार सिंह,कोतवाल स्योहारा धर्मेन्द्र सोलंकी,अफजलगढ़ क्राइम इंस्पेक्टर राजेश चौहान और अफजलगढ़ व शेरकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर रेस्क्यू कर कार को बैराज से बाहर निकलवाने का प्रयास किया। लेकिन तमाम प्रयासो के बाद भी पुलिस जेसीबी से कार को बाहर नहीं निकाल पाई। इसके बाद हाइड्रो बुलवाया गया। पुलिस द्वारा क्षेत्र के गोताखोरों को उतरवाया गया तब मौके पर हाइड्रा के तारों से नीचे लटककार नीचे पहुंचे और कार में हाइड्रा के तारों को कंस कर बांध दिया, जिसके बाद बामुशिकल दो घंटे बाद हाइड्रा की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया। वहीं, कार में सवार चारों लोगों को पुलिस एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।