• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

रामपुर पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

ByAdmin Masteryug

Jan 21, 2024

*थाना स्वारःपुलिस ने 03अपराधियों को किया गिरफ्तार जिनके पास से 21.2.किलोग्राम गांजा (अंतरराष्ट्रीय) कीमत 46.50 लाख) एक होन्डा सिटी भी की बरामद

  • पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी स्वार के पर्यवेक्षण में एंव प्रभारी निरीक्षक,स्वार के नेतृत्व में थाना स्वार पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड बार्डर चैकिंग के दौरान 03 नफर अभि0 गण बिजारखाता थाना स्वार रामपुर मसवासी थाना स्वार जिला रामपुर व मिलक खौद थाना स्वार जनपद रामपुर को घोघापुल रामपुर- बाजपुर रोड से 21.200 किग्रा0 गांजा मय एक कार होन्डा सिटी के साथ किया गिरफ्तार बरामद गांजा की अन्तराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य 46.50 लाख रूपये है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्वार मै NDPS एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed