• Fri. Jul 4th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

उमरी कला नसीराबाद के सौतेली पिता ने 7 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट

ByAdmin Masteryug

Jan 25, 2024

मुरादाबाद हत्या::
मुरादाबाद के उमरी कला नसीराबाद
के रहने वाले एक पिता ने अपने सौतेले 7 साल के बेटे को गन्ने के खेत में ले जाकर उतारा मौत के घाट
दरअसल मामला 19 जनवरी 2024 को इदरीश नसीराबाद ने थाना कांठ में जाकर एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताएं कि उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था अचानक गायब हो गया
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कई टीमें बनाई जो
पुलिस को सौतेली पिता पर शक होने
पर गंभीरता से लिया जब पुलिस ने शक्ति से पिता से पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया वह गन्ने के खेत में अपने सौतेले बेटे 7 साल हसन को साथ में लेकर गया और उसने झुरा से उसकी निर्मल हत्या कर दी आज 25 जनवरी 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस एस पी हेमराज मीणा ने खुलासा करते हुए बताया की नसीराबाद उमरी कला निवासी अंजुम की शादी कुछ साल पहले इरशाद से हुई थी जिससे दोनों को दो बेटे बिलाल और हसन हुए थे लेकिन बीमारी की वजह से इरशाद की मृत्यु हो गई थी ऐसे में दोनों बेटे का पालन पोषण अंजुम को बहुत परेशान कर रहा था इसलिए अंजुम ने इदरीश से शादी कर ली जिससे उन्हें एक बेटी भी पैदा हुई लेकिन इदरीश बेटे को एक आंख ना भाता था इसलिए उसने सौतेली बेटे को बेरहमी से गला रेत कर मासूम की हत्या कर दी
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हत्या करने के बाद सौतेली पिता ने पुलिस को बच्चें की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी हालांकि एस एस पी मुरादाबाद ने आज गुरुवार को इस हत्याकांड का रिजर्व पुलिस लाइन में खुलासा किया आपको बता दे की दरअसल यह मामला मुरादाबाद के उमरी कला नसीराबाद का है जहां एक सौतेली पिता ने अपने 7 साल के बेटे की निर्मल हत्या कर दी और बाद में पुलिस को गुमराह किया लेकिन पुलिस ने संज्ञान जांच के उपरांत आरोपी से कड़ी शक्ति से पूछताछ की और वह टूट गया फिर उसने बताया की मैं ही गन्ने के खेत में ले जाकर हसन की हत्या की है इस तरह से मुरादाबाद कांठ थाना की पुलिस ने एक और खुलासा किया
एस एस पी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने कांठ थाने की पूरी टीम एवं सर्विस लाइंस टीम की सराहना

Moradabad:: news जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुरादाबाद-हरिद्वार कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण, कावड़ यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने सोनकपुर भोला सिंह मिलक तथा पाकबडा दो जगहों पर की बडी कारवाई
मुरादाबाद भोजपुर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ भोजपुर नगर की जनता ने खोला मोर्चा प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे मे भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed