उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद नगर पंचायत ढकिया के खेल मैदान पर मनाया गया गणतंत्र
दिवस ढकिया के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन ने खिलाड़ियों को वाॅलीबाल नेट और बाॅल भेंट की। और खिलाड़ियों ने भी जमकर खेल दिखाया इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही खिलाड़ियों के लिए फ्लड लाइट वाॅलीबाल कोर्ट बनाया जायेगा। जिससे ढकिया मैं खिलाड़ियों को सामग्री की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी मेरी कोशिश रहेगी कि खिलाड़ियों को हर तरह की सभी प्रकार से मदद होगी नगर पंचायत ढकिया के चेयरमैन ने कहा कि वॉलीबॉल के खिलाड़ी हमेशा शरीर में भी स्वस्थ रहते हैं चेयरमैन के प्रयास से लगभग तीन दशक बाद खिलाड़ियों को मिले खेल मैदान और खेल सामग्री के लिए खिलाड़ियों ने उनका आभार जताया ।इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी असलम जावेद, नईम अहमद, मुहम्मद फाकिर, युसुफ, कलुवा प्रधान जी, मुहम्मद सईद, मतलूब, आसिफ, रिजवान, शौकीन आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।