जनपद सम्भल में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत आत्मसुरक्षा हेतु ताइक्वांडो शिविर आयोजन
जनपद संभल- आज दिनांक 29 जनवरी 2024 को शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत तहसील गुन्नौर के तीनों विकासखंड गुन्नौर, रजपुरा एवं जुनावई तथा विकासखण्ड बनियाखेडा के सरथलखेडा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया, जिसके अन्तर्गत शिविर में ताइक्वांडो कोच सुरेश कुमार व महिला ब्लैक बैल्ट होल्डर अनुष्का द्वारा सभी बालिकाओं को हुक पंच, फ्रंट जंप किक, पुश किक, चक्रासन, मलासन, वज्रासन आदि का अभ्यास कराया गया बालिकाओं के साथ साथ सभी विद्यालयों के खेल शिक्षकों ने भी मार्शल आर्ट का अभ्यास किया। छात्राओं को आत्म रक्षा के गुण सिखाने के साथ साथ उनके हितार्थ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन आदि विभिन्न योजनाओं के प्रति भी जागरूकता प्रदान की गई। प्रशिक्षण शिविर में कोच द्वारा छात्राओं को वर्तमान समय में आत्म निर्भर एवं आत्म रक्षा के साथ जीवन जीने हेतु जागरूक किया गया। शिविर में छात्राओं के साथ साथ ताइक्वांडो प्रशिक्षक, विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं समस्त छात्राएं आदि उपस्थित रहीं।