मुरादाबाद एसएसपीे हेमराज मीणा द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में एसपी क्राइम सुभाषचंद्र गंगवार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो दिल्ली निवासी ऑनलाइन ठीक करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर के लेकर आई मुरादाबाद पुलिस लाइन में एसपी ट्रैफिक एसपी क्राइम सुभाषचंद्र गंगवार ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों के कब्जे सै सात मोबाइल फोन एटीएम कार्ड दो लैपटॉप बरामद किए गए एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया नई दिल्ली महावीर एनक्लेव पालन एयरपोर्ट इलाके के निवासी दिल्ली पुलिस में होमगार्ड नवल किशोर का बेटा है आलोक पटेल नगर दिल्ली निवासी सोनू और इसी इलाके पटेल नगर के नितिन को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया यह लोग अब तक ऑनलाइन 8 लाख से अधिक की ठगी कर चुके हैं। ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह में नितिन को छोड़कर सभी बीकॉम एमकॉम तक पढ़ाई कर चुके हैं। उन्होंने बताया साइबर यूनिट की गिरफ्त में आए साइबर अपराधियों के अभी अन्य साथियों के साथ घटनाओं की पूरी जानकारी लि जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर महेश कुमार,मौजूद रहे। बताया गया कि यह लोग इन्वेस्ट के नाम पर ठगी किया करते थे। एसपी क्राइम सुभाषचंद्र गंगवार ने कहा इन लोगों द्वारा महादेव एप्प इंस्टाग्राम पर बनाया गया था। जिसमें यह लोगों को पैसा लगाकर लालच दिया करते थे।
एसपी क्राइम ने बताया रामपुर निवासी महिला द्वारा एक ठगी की एफआईआर उस वक्त दर्ज कराई गई थी जब साइबर थाना परिक्षेत्र में एक ही थाना हुआ करता था। यह गिरोह अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। इनके साथ विक्की भी शामिल हैं। जिसकी तलाश मुरादाबाद पुलिस कर रही है।