• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

ByAdmin Masteryug

Feb 6, 2024

मुरादाबाद एसएसपीे हेमराज मीणा द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में एसपी क्राइम सुभाषचंद्र गंगवार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो दिल्ली निवासी ऑनलाइन ठीक करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर के लेकर आई मुरादाबाद पुलिस लाइन में एसपी ट्रैफिक एसपी क्राइम सुभाषचंद्र गंगवार ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों के कब्जे सै सात मोबाइल फोन एटीएम कार्ड दो लैपटॉप बरामद किए गए‌ एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया नई दिल्ली महावीर एनक्लेव पालन एयरपोर्ट इलाके के निवासी दिल्ली पुलिस में होमगार्ड नवल किशोर का बेटा है आलोक पटेल नगर दिल्ली निवासी सोनू और इसी इलाके पटेल नगर के नितिन को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया यह लोग अब तक ऑनलाइन 8 लाख से अधिक की ठगी कर चुके हैं। ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह में नितिन को छोड़कर सभी बीकॉम एमकॉम तक पढ़ाई कर चुके हैं। उन्होंने बताया साइबर यूनिट की गिरफ्त में आए साइबर अपराधियों के अभी अन्य साथियों के साथ घटनाओं की पूरी जानकारी लि जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर महेश कुमार,मौजूद रहे। बताया गया कि यह लोग इन्वेस्ट के नाम पर ठगी किया करते थे। एसपी क्राइम सुभाषचंद्र गंगवार ने कहा इन लोगों द्वारा महादेव एप्प इंस्टाग्राम पर बनाया गया था। जिसमें यह लोगों को पैसा लगाकर लालच दिया करते थे।
एसपी क्राइम ने बताया रामपुर निवासी महिला द्वारा एक ठगी की एफआईआर उस वक्त दर्ज कराई गई थी जब साइबर थाना परिक्षेत्र में एक ही थाना हुआ करता था। यह गिरोह अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। इनके साथ विक्की भी शामिल हैं। जिसकी तलाश मुरादाबाद पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed