मुरादाबाद डीएफओ सूरज जी के नेतृत्व में ग्राम पीपल गांव अलीगंज थाना भगतपुर मैं एक मादा तेंदुआ वन विभाग द्वारा सफल रेस्क्यू कर उपचार हेतु मुरादाबाद रेंज स्टाफ में देखरेख मैं रखा गया स्वस्थ होने परअधिकारी को निर्देश अनुसार जंगल में छोड़ा जाएगा दरअसल आपको बता दें अलीगंज के खेतों में पीपल गांव के पास एक मादा तेंदुआ का सफल् रेस्क्यू किया गया रात के करीब 9:00 बजे से सुबह6:00 बजे तक रेस्क्यू चलाया गया जिसमें मुरादाबाद के सारे वन विभाग के सारे अधिकारी रेस्क्यू के समय मौजूद रहे बड़ी मुश्किलों से मादा तेंदुए को पकड़ा गया इस दौरान वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे डीएफओ सूरज एस डी ओ सत्येंद्र कुमार चौधरी
मुरादाबाद वन रेंजर गिरीश चंद्र
एवं ठाकुरद्वारा वन रेंजर की टीम एवं
इस तेंदुए की पकडनेे के लिए सफल अनावरण25 कर्मचारी वन विभागों की टीम मौजूद रही थी
लगभग तेंदुए मादाा की उम्र एक से डेढ़ वर्ष की है जो
जंगल से भटक कर आ गई थी ऐसा माना जा रहा है कि वह किसी का शिकार के लिए निकली थी लेकिन उससे पहले पकडी गई
डीएफओ सूरज ने पूरी टीम सराहनांन की ं
